अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शनी पंडाल में किया गया सम्मानित
औरैया। शहर के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित शरदोत्सव प्रदर्शनी का सोमवार को राज्य मंत्री द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदर्शनी शुभारंभ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। वही शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सोमवार को जिला प्रदर्शन प्रशासन द्वारा शहर के मोहल्ला तिलक नगर में पुराने नुमाइश मैदान में शरदोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर राज्य मंत्री लाखन सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके उपरांत सभी को संदेश देने के लिए गुब्बारे उड़ाए तथा शांति का संदेश देने के लिए कबूतरों को भी उड़ाया गया। मंच पर पहुंचते ही राज्य मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह भी देखें…मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने की जांच एनआईए के हवाले
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस था इसलिए जिला प्रशासन द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान, पीटीओ रेहाना बानो, एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता सिंह, अंजू पांडेय के अलावा अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों को बधाई दी। वही कार्यक्रम आयोजक द्वारा महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह भी देखें…दिल्ली में तलब हुए सीएम रावत, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज
इसके उपरांत जिला प्रशासन व राज्य मंत्री ने एक दिन के लिए संकेतिक अधिकारी बनाई गई छात्राओं को भी सम्मानित किया। शुभारंभ के अवसर पर राज्य मंत्री ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा प्रदर्शनी मनोरंजन का माध्यम है। इसलिए सभी लोग इसे अवश्य देखें। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनसमूह को दी। कार्यक्रम में आए राज्यमंत्री एवं भाजपा नेताओं को अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।