- ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर भी चलाये ईट पत्थर
- 32 लाख की लागत से बनेगा सेंटर
औरैया, फफूंद। शासन द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर निर्माण के लिये रविवार को नगर पंचायत एवं राजस्व की टीम चिन्हित किये गये स्थान पर पहुंची और जैसे ही वहां काम शुरू कराया तभी सामने के गांव डेरा बंजारन के सैकड़ों लोग वहां आ गये और हंगामा करते हुये काम बंद करवा दिया। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये । ग्रामीण पुलिस पर ईट पत्थर से हमाला करने लगे। लगभग दो घण्टे बाद पुलिस ने स्थिति को काबू कर पाया तब जाकर काम को चालू कराया गया। ककोर – सल्हापुर मार्ग पर स्थित गांव जैतपुर के मजरा डेरा बंजारन में सड़क के किनारे गाटा संख्या 553 में वृक्षा रोपण की एक हैक्टेयर जमीन है। जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर एमआरएफ के लिये दर्ज करा दी गयी है । जिस पर 32 लाख रुपये की लागत से एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनाने का सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है । इस जमीन के बगल में गांव डेरा बंजारन निवासी हवलदार की पट्टे की जमीन है । लेकिन यह पूरी जमीन पर कब्जा कर फसल जोतते बोतते आ रहा है ।
यह भी देखें…विद्युत लाखों के खर्च से हुआ विद्युतीकरण बना दिखावा, घरों में अंधेरा
जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग द्वारा इस जमीन की नाप करके इसको चिन्हित कर कब्जा करने वाले हवलदार से कह दिया गया था कि वह अब इस जमीन पर जोतना बोना बन्द कर दे । इसके बाद भी उस जमीन पर उसने गेंहूँ बो दिये । रविवार को एमआरएफ के निर्माण को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह यादव ,अवर अभियंता पी पी सिंह ,लेखपाल प्रमोद कुमार, अगम तिवारी,अश्वनी यादव मौके पर पहुंचे और काम चालू करवाया तभी डेरा बंजारा के लोग वहां आ गये और निर्माण का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर अगर सेंटर बनेगा तो इसकी दुर्गंध से हम लोग बीमार पड़ेंगे जिसको लेकर हम लोग यह सेंटर नहीं बनने देंगे । ग्रामीणों के हुजूम जिसमें महिला पुरूष बच्चे बूढ़े सभी थे हंगामा कर काम को रुकवा दिया तथा प्रशासन के साथ बदसलूकी करने लगे। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे तभी ग्रामीणों की तरफ से ईंट पत्थर पुलिस के ऊपर फेंके जाने लगे स्थिती को काबू करने के लिए थाने का पूरा फोर्स व पीआरबी पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया । पुलिस ने कई लोगों को पकड़ कर हिरासत में भी लिया । लगभग दो घण्टे तक गांव के लोग पुलिस प्रशासन के ऊपर ईंट पत्थर चलाते रहे। पुलिस ने माइक द्वारा चेतावनी दी कि अगर सीधी तरह से बात नहीं मानोगे तो सभी के ऊपर करवाई की जाएगी । पुलिस की चेतावनी के बाद ग्रामीण माने उसके बाद काम चालू हो सका।
यह भी देखें…कानपुर को 42 रनों से हराकर दिल्ली फाइनल में
मौके पर मौजूद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी बलवीर सिंह यादव ने बताया की शासन के आदेश पर एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर में कस्बा का सूखा कूड़ा करकट जुटाकर उसमें बिकने वाली धातुओं में लोहा पीतल तांबा एल्युमिनियम कांच प्लास्टिक आदि की छंटाई की जाएगी। छंटनी के बाद मिलने वाले बिकाऊ सामान को अलग किया जायेगा । इस सेंटर पर सूखा कूड़ा इकठ्ठा होगा जिससे बदबू नहीं फैलेगी । यह सेंटर 32 लाख रुपये की लागत से बनेगा।