अखिलेश यादव ने कहा था कि शिवपाल की सीट पर सपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार और सरकार बनने पर मंत्री भी बना दिया जाएगा
इटावा। सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक सीट देने के ऑफर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने क्रूर मजाक बताते हुए कहा कि बात अब बहुत आगे बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि छोटी पार्टियों से गठबंधन होगा, गैर भाजपाई एक बड़ी पार्टी से भी एलायंस होगा। बता दें कि दीपावली के मौके पर इटावा अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से गंठबंधन पर कहा था कि उनकी पार्टी शिवपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी और सरकार बनने पर उन्हें मंत्री भी बना दिया जाएगा। अखिलेश के इस ऑफर के कई दिनों बाद चुप्पी तोड़ते हुए शिवपाल ने कहा कि यह ऑफर देकर उनके साथ क्रूर मजाक किया गया है।
यह भी देखें…शिक्षकों को मिला समस्याएं निस्तारित होने का भरोसा
इटावा में जिला सहकारी बैंक की 71वीं सालाना बैठक में शामिल होने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब उनकी पार्टी राज्य मे 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने को तैयार है। शिवपाल ने भतीजे अखिलेश की ओर से दिए गए ऑफर पर नाराजगी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-छोटे दलों और एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन कर विरोधियों को उनकी हैसियत बताएगी। उन्होंने गैर भाजपाई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में शिवपाल ने कहा कि हमारी पार्टी का गठबंधन गैर भाजपाई होगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। इसके साथ ही एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ भी गठबंधन होगा।हालांकि, शिवपाल ने उस बड़ी पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया।