पुलिस घेरा तोड़कर प्रदर्शन में शामिल हुए सपा मुखिया अखिलेश के चचेरे भाई अंशुल व सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव
इटावा। किसान बिल के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में सपा ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। सुबह से ही प्रशासन ने सपा कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। इसके बाद भी सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पुलिस के घेरे को तोड़ते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।बाद में अंशुल यादव भी पुलिस घेरा तोड़ कर बाहर निकल आए। सपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस ने सपा नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।
यह भी देखें…सांप के काटने से युवक जख्मी
सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को भारी मसक्कत करनी पड़ी। सुबह से ही सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्र, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह समेत कई थानों का फोर्स मुस्तैद रहा। पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्त संटू, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व प्रत्याशी कमलेश कठेरिया, शिवम पाल, आदित्य गोविंद, सचिन यादव, किशन यादव, अवनीश राजपूत, कपिल प्रधान, अमित सोनी, भूपेंद्र दिवाकर, आशीष यादव, असित यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।