Home » नशेबाज युवक ने फांसी लगाकर दी जान

नशेबाज युवक ने फांसी लगाकर दी जान

by
नशेबाज युवक ने फांसी लगाकर दी जान
नशेबाज युवक ने फांसी लगाकर दी जान
  • पत्नी व ससुरालियों से चल रहा था विवाद ,कन्नौज का था रहने वाला
  • इटावा के भरथना कस्बा में इलाहाबाद बैंक के सामने पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव
  • सरेशाम हाइवे किनारे फांसी लगाने के दौरान नही पड़ी किसी की नजर

इटावा। जिले की भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में ही शनिवार शाम साढ़े छह बजे राहगीरों व आसपास के बाशिंदों में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशेबाज युवक ने कस्बा के जबाहर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने और नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला एसएवी डिग्री कालेज के मुख्य गेट के किनारे सड़क पर खड़े एक छोटे से पेड़ पर अपने ही गमछा से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें :फर्रुखाबाद में ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना चीता कैमरों में कैद

घटना की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके युवक को नीचे उतार कर मृतक युवक के शव की शिनाख्त के उद्देश्य से तलाशी ली। पुलिस को मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड प्राप्त हुआ। उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक का नाम सुधीर कुमार 24 वर्ष पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम सुख का पुरवा जनपद कन्नौज है।जान देने वाला युवक नशे का आदी था। मृतक के परिजनों से फोन पर हुई वार्ता से पता चला कि मृतक का अपनी पत्नी और ससुरालीजनों से विवाद चल रहा था। जबकि मृतक विभिन्न प्रकार के नशे का आदी होने के साथ साथ वह काफी समय से भरथना में ही रह रहा था। भरथना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा है।

यह भी देखें :इटावा में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का घोंटा गला, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News