फर्रुखाबाद: कायमगंज के मोहल्ला ऊंचा गंगादरवाजा निवासी दानिश का 6 वर्षीय पुत्र वारिस चिराग (7) पुत्र शिवरतन,वंश (5)पुत्र किशन, कार्तिक (8) पुत्र मंगल ,देवांश (5) पुत्र लालू कौशल यह सभी खेलते समय पटाखों की बारूद से हुए धमाके से बुरी तरह झुलस गए।जिन्हें उपचार हेतु नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्रथम उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दानिश का 6 वर्षीय पुत्र बारिश सभी बच्चों को बुलाकर खेलने के लिए ले गया। और मोहल्ले के ही हरिनंदन वाली गली में उसने ईटों से एक चूल्हा बनाया ।जिसमें सभी बच्चों ने पटाखों की बारूद एकत्रित की और उसमें आग लगा दी ।आग का धमाका इतना तेज हुआ कि उक्त सभी पास में बैठे बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए। बच्चों की चीख-पुकार से मोहल्ले में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में सभी गंभीर घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।जहां से प्रथम उपचार के बाद सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से फर्रुखाबाद डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मोहल्ले वासियों के अनुसार वारिस रोज ही पटाखे चलाता था। जिस कारण आज एक बड़ी घटना घटित हो गई।
पटाखों के बारूद से हुए धमाके से 5 बच्चे बुरी तरह झुलसे
243
previous post