इकदिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आधी रात हुआ हादसा
इटावा। जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे-2 पर मानिकपुर मोड़ के पास शुक्रवार मध्य रात्रि स्लीपर कोच बस गिट्टी से भरे कंटेनर में पीछे से जा घुसी। इस घटना में बस के केबिन का सीसा टूट जाने से केबिन में बैठी एक महिला का आठ वर्षीय बेटा बाहर सड़क पर जा गिरा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में बच्चे की मां व सहित तीन सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने बस में सीढ़ी लगाकर घायलों को बाहर निकाला और अपने वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। बस जालौन से दिल्ली जा रही थी। बस में लगभग 60 सवारियां थीं जिन्हें पुलिस ने दूसरी बसों में बैठाकर रवाना किया।
यह भी देखें : इलाहाबाद झांसी स्नातक चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी
जालौन से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर कोच बस नेशनल हाइवे-2 स्थित इकदिल थानांतर्गत मानिकपुर मोड़ के पास एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि बस के आगे के केबिन में बैठी औरैया जनपद के अछल्दा थानांतर्गत आशा की नगरिया निवासी आरती पत्नी प्रवीण सिंह का आठ वर्षीय पुत्र आयुष उर्फ अंश केबिन का सीसी टूटने से उछल कर बाहर सड़क पर जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार आरती, उसकी पुत्री ११ वर्षीय खुशी और आरती का देवर जितेंद्र घायल हो गए। इस घटना के बाद बस का चालक मौके से भाग निकला।
यह भी देखें : बुर्का नसीन महिला सहित चोरों ने गृह स्वामिनी को बंधक बनाकर लूटा
सूचना मिलने पर इकदिल थाना अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस में सीढ़ी लगाकर घायलों को बस से निकाल कर उपचार के लिए अपनी सरकारी जीप से जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया। मृतक बच्चे की मां घायल आरती ने बताया कि वह त्योहार मनाने के बाद अपने देवर जितेंद्र व बच्चों के साथ समय टूर एंड ट्रैवल्स की बस में महेवा से बैठकर आईएमटी मानेसर गुरुग्राम जा रही थी। मानिकपुर मोड़ के पास यह घटना हो गई जिसमें उनका इकलौता बेटा मासूम आयुष अपनी जान गंवा बैठा जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बस की आगरा व दिल्ली जाने वाली सवारियों को दूसरे वाहनों में बैठाकर रवाना किया और बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना मिलने पर मृतक आयुष के अन्य परिजन मोर्चरी पहुंच गए।
यह भी देखें : डीएम एसपी ने शराब की दुकानों पर मारा छापा , सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे