चंबल सेंचुरी में गैरकानूनी गतिविधियां नहीं होंगी
उपनिदेशक सुरेश चंद राजपूत बने चंबल सेंचुरी के डीएफओ
इटावा: सफ़ारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद्र राजपूत को एक ओर अतिरिक्त मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हे राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी का डीएफओ बनाया गया है। शासन स्तर से आए आदेश के बाद अब सुरेश चंद्र राजपूत को पर्यावरणीय कामकाज को गति देते हुए ओऊर अधिक जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा । सुरेश चंद्र राजपूत इससे पहले भी चंबल सेंचुरी के वार्डन रह चुके हैं। अपने पहले कार्य काल के समय उन्होंने चंबल सेंचुरी में होने वाली अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी थी ।
राजपूत ने कहा कि पहले की तरह इस बार भी चंबल सेंचुरी में खनन, लकड़ी कटान ,मछली शिकार जैसी कोई भी गैरक़ानूनी गतिविधि करने वाले
अभी से सजग हो जाएं क्यों कि किसी भी किसी भी गैर कानूनी कार्य करने वाले शख्स को बक्शा नहीं जायेगा ।
बता दें कि सुरेश चंद्र राजपूत ऐसे अफसर हैं जो इटावा सफारी पार्क के निर्माण के प्रारंभ काल से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अपनी अगुवाई में शुरुआती दौर में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान इटावा सफारी पार्क के निर्माण के लिए किया ।