Home » ये कैसी दोस्ती वो हमसे निभा रहा है,आयी खिज़ा तो हमसे वो दूर जा रहा है…

ये कैसी दोस्ती वो हमसे निभा रहा है,आयी खिज़ा तो हमसे वो दूर जा रहा है…

by

संगीतकार कार्तिकेय ने जनवादी कवि अनिल को किया सम्मानित

इटावा: जिले के कस्बा भरथना के जनवादी कवि अनिल दीक्षित की रचनायें देश के शोषितो-वंचितों की आवाज हैं। उनकी कविताओं में जहां एकता,भाईचारा की पहल है वहीं गरीबों व किसानों की समस्याओं को निपटाने की चिंता भी है। यह बात आज वरिष्ठ जनवादी कवि अनिल दीक्षित के 65 वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए फिल्म संगीतकार कार्तिकेय तिवारी ने कही। शान्ता आश्रम में भरथना की नव चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के प्रारम्भ में लोगों ने कवि अनिल दीक्षित को सम्मानित किया। तदुपरान्त काव्य गोष्ठी में बकेवर की डॉ० मंजू यादव ने सरस्वती वंदना के साथ कुछ मुक्तक और गजलों को पढा जिसकी खूब सराहना की गई। कवि अरविंद योगी की रचना जब जब तुमने हंसी बिखेरी तब तब हमने गीत लिखे को मौजूद लोगों ने खूब पसन्द किया। देश में सुविख्यात भरथना के गजलकार अशोक यादव ने मुक्तक और गजलों के माध्यम से जमकर वाहवाही बटोरी,उनकी रचना- ये कैसी दोस्ती वो हमसे निभा रहा है,आयी खिज़ा तो हमसे वो दूर जा रहा है।

यह भी देखें…औरैया में 19 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक संक्रमित की मौत

वरिष्ठ रचनाकार प्रमोद तिवारी हंस ने रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब झकझोरा- साथ में जो चल रहा है आपके, आपको कब लूट जाये क्या पता,।कवि अनिल दीक्षित ने उसने कुछ इस तरह की हौसला अफजाई मेरी,उड़ान भरने के पहले ही पर कतर डाले ,आदि अनेकों कविताएं सुना कर सोचने को मजबूर कर दिया।कवि श्रीराम राही,विजय सिंह पाल की कविताओं की भी लोगों ने खूब सराहा की। गोष्ठी का संचालन कवि शारदेन्दु शरद ने तथा अध्यक्षता गोपाल मोहन मिश्र ने की।इस मौके पर अभिनेता अंशुमन प्रबल,राम नरेश यादव,राजू यादव बंधारा,राजीव,आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News