Home » अयोध्या से मथुरा के लिए निकले सिपाही का शव इटावा में मिला

अयोध्या से मथुरा के लिए निकले सिपाही का शव इटावा में मिला

by

इटावा: अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में तैनात सिपाही कासव इटावा जिले के लवेदी थाना क्षेत्र में बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।सिपाही योगेश चौहान की लोकेशन 7 अक्टूबर को रात 10:00 बजे तक इटावा में मिली इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था।गुमशुदगी दर्ज होने के बाद राम जन्मभूमि थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की थी। मामले में लवेदी थानाध्यक्ष बृजेश कुमार का कहना है कि सिपाही की गुमशुदगी फैजाबाद के राम जन्मभूमि थाने में दर्ज है, विवेचना वहीं से होगी, लवेदी क्षेत्र में शव मिला है। इस मामले में 9 अक्टूबर को राम जन्मभूमि थाने में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी मथुरा निवासी सिपाही कासव आखिरकार इटावा जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र में किन परिस्थितियों में मिला इसकी जांच की जा रही है।

यह भी देखें…औरैया में रैली निकाल बुलंद किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा

स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर ऐसे साक्ष्य मिले हैं कि हत्या उक्त स्थान पर नहीं की गई। कहीं और से लाकर के शव फेंका गया है। सिपाही के किसी महिला सिपाही के संपर्क में होने की काफी चर्चा है, यह महिला सिपाही इटावा जनपद की रहने वाली बताई जाती है। फैजाबाद के राम जन्मभूमि थाना पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है सिपाही के फोन की कॉल डिटेल भी फैजाबाद पुलिस ने निकलवाई है, जिसमें 7 अक्टूबर को रात करीब 10:30 बजे के करीब सिपाही की लोकेशन इटावा जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र में मिली थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News