Home » एमएसपी के साथ मंडी व्यवस्था लागू रहेगी,आढ़तियों के अधिकार भी ज्यों के त्यों रहेंगे

एमएसपी के साथ मंडी व्यवस्था लागू रहेगी,आढ़तियों के अधिकार भी ज्यों के त्यों रहेंगे

by

औरैया में क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने कृषि कानूनों के फायदे गिनाए

औरैया: क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने दिबियापुर में कृषि बिल के लाभ गिनाते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की व्यवस्था लागू रहेगी। मंडियां यथावत काम करती रहेंगी, आढ़तियों के अधिकार ज्यों के त्यों रहेंगे।केवल बिल में किसानों को यह अधिकार दिया गया है कि वह मंडी के बाहर भी अपनी स्वेच्छा से कहीं भी किसी को भी अपनी उपज बेच सकेंगे। शनिवार को दिबियापुर के नारायणी मंडपम में किसान बिल के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि विरोधी दल किसानों को भड़काने के लिए प्रोपेगेंडा रच रहे हैं। नए किसान बिल में कृषक अपनी उपज को देश के किसी भी हिस्से में अपनी सुविधानुसार बेच सकता है। मंडी के बाहर अनाज बेचने पर उससे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। किसान को आनलाइन व आफलाइन मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सांसद ने कहा कि किसान कांट्रैक्ट फार्मिंग का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के नेता का नाम लिए बगैर कहा कि वे आगरा में किसानों से कह रहे थे कि आलू खेत में क्यों पैदा किया जाता है आलू पैदा करने को फैक्ट्री क्यों नहीं लगा लेते। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून किसानों की स्थिति सुधारने वाले होंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, श्रीकांत पाठक, कौशल राजपूत, अवधेश शुक्ला, राजेश पांडे चंद्रकांती मिश्रा, नीरज गौतम आदि भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News