Home » विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पहले जिला प्रशासन ने की तैयारी

विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पहले जिला प्रशासन ने की तैयारी

by
विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पहले जिला प्रशासन ने की तैयारी
विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पहले जिला प्रशासन ने की तैयारी

विद्युत बाधित होने पर की जाए वैकल्पिक व्यवस्था – जिलाधिकारी

औरैया । जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पांच अक्तूबर से कार्य बहिष्कार को देखते हुए शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों की हड़ताल से विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं। विद्युत बाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखी जाए। डीएम ने जल निगम को निर्देश दिए कि स्थानीय निकाय के सहयोग से सभी पेयजल योजनाओं में जनरेटर की व्यवस्था करें।

यह भी देखें :निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

कहा कि सभी अस्पताल, , टेलीफोन एक्सचेंज व राजकीय नलकूपों पर प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक व्यवस्था कराते हुए कार्मिकों की तैनाती अनिवार्य रूप से करा लें।__रेलवे की सेवाएं बाधित न हो इसके लिए रेलवे के अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से जो संविदा कर्मचारी ट्रेड किए हैं। उनकी विद्युत उपकेंद्र में व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि भूतपूर्व सैनिकों की सूची उपलब्ध कराएं। इससे उप केंद्रों में एसएसओ के रूप में उनकी तैनाती करते हुए विद्युत उप केंद्रों का संचालन कराया जा सके।

यह भी देखें :आबकारी मंत्री ने किया महाविद्यालय में वृक्षारोपण

आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्युत ट्रेडों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराएं, जिससे विद्युत उप केंद्रों पर उनकी तैनाती कर संचालन कराया जा सके।जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स आदि की तैनाती कर दी जाए। जो कर्मचारी हड़ताल में भाग नहीं लेना चाहते, उनको सुरक्षा प्रदान की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान मौजूद रहे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी देखें :औरैया में 26 मरीज ठीक हुए 23 नए मिले

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News