Home » घर वाले थे खिलाफ, अदालत से मिला युवती को प्रेमी का साथ

घर वाले थे खिलाफ, अदालत से मिला युवती को प्रेमी का साथ

by
घर वाले थे खिलाफ, अदालत से मिला युवती को प्रेमी का साथ
घर वाले थे खिलाफ, अदालत से मिला युवती को प्रेमी का साथ
  • गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस गुजरात से प्रेमी युगल को औरैया लाई, युवती को न्यायालय में किया पेश
  • कोर्ट मैरिज की दलील और युवती की स्वीकारोक्ति पर अदालत ने प्रेमी के साथ रहने को दी मंजूरी

औरैया। कहते हैं कि यदि नियति साफ हो और इरादे मजबूत हो तो मंजिल मिल ही जाती है। ऐसा ही एक वाकया यूपी के औरैया जिले में सामने आया। औरैया के अजीतमल क्षेत्र की एक युवती को आखिर तमाम परेशानियों और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद अपने प्रेमी के साथ रहने की इजाजत अदालत से मिल गई तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर वाले कड़ी आपत्ति जता रहे थे ,युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

यह भी देखें :औरैया में 51 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए, 16 नए मिले

दरअसल अजीतमल क्षेत्र के एक गांव की युवती नेहा घर से लापता हो गई थी इस पर परिजनों ने कोतवाली अजीतमल में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की तुम पता चला कि युवती अपने प्रेमी गुजरात के वापी शहर निवासी रोहित के साथ जाकर गुजरात रहने लगी थी। पिछले दिनों पुलिस गुजरात से युवक युवती को लेकर आई। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर रखी थी इसका हवाला देते हुए उन्होंने पुलिस के सामने साथ रहने की बात कही पर युवती के घरवालों ने कड़ा विरोध जताया तो पुलिस ने युवती को न्यायालय में पेश किया।

यह भी देखें :रोगों से बचाव को हर घर पर दस्तक देंगी – आशा

न्यायालय में युवती की स्वीकारोक्ति के बाद उसकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए उसे उसके प्रेमी के साथ रहने की अनुमति मिल गई तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रेमिका को साथ रखने की अदालत से अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई रोहित दोबारा प्रेमिका को लेकर गुजरात चला गया। कोतवाली निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर युवती को रोहित की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

यह भी देखें :लॉक डॉउन के दौरान किए गए ई चालान निरस्त कराने को राष्ट्रीय ब्यापरी पार्टी ने हाईकोर्ट में जनहित याचका दायर की

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News