Home » सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, यूपी 112 पर मिला धमकी भरा मैसेज

सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, यूपी 112 पर मिला धमकी भरा मैसेज

by

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी यूपी 112 के नंबर पर मैसेज भेज कर दी गई है। मेरी जानकारी के मुताबिक 9696755113 नंबर से यह धमकी भरा मैसेज आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल छानबीन करते हुए धमकी देने वाले एटा निवासी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम भी कर दिए गए हैं। सीएम को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज आने के बाद यूपी 112 में खलबली मच गई।

इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि 9696755113 नम्बर से किसी व्यक्ति ने बुधवार को यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया। छानबीन के बाद पता चला कि या मैसेज एयरटेल निवासी एक ट्रक ड्राइवर ने किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। एटा निवासी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ जारी है।

यह भी देखें…कश्मीर मुद्दा यूएन में उछालने पर भारत ने पाक को दिया करारा जबाब

यह मैसेज बुधवार सुबह 9.56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए थे। मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकालने की बात कही गई थी।धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा था कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार तक सरकार मिटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस नम्बर से धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं, उसका पता चल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें यह पहला मामला नहीं है इस तरह की धमकी सीएम योगी आदित्यनाथ को कई बार मिल चुका है।

यह भी देखें…चंबल सेंचुरी से निकल कर यमुना नदी में आ गए घड़ियाल के बच्चे, भैंस पर कर रहे सवारी

दरअसल मुख्तार अंसारी पर यूपी पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। मुख्तार अंसारी के अवैध ठिकानों लगातार छापेमारी जा रही है। पहले बेटों के लखनऊ में अवैध निर्माण गिराया गया। इसके बाद पत्नी और सालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। उसके बाद गैर जमानती वारंट भी जारी हो गया है। रोज किसी न किसी गुर्गे पर कार्रवाई हो रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News