- अन्ना मवेशी बन रहे सभी की मुसीबतें
- बेपरवाही के चलते गोशालायें खाली
दिबियापुर। इन दिनों नगर क्षेत्र में आवारा मवेशियों की बाढ़ सी आ गयी है।सैकडों की संख्या में गाय और साँड़ के झुण्ड क्षेत्रीय लोगों के लिये किसी मुसीबत से कम नहीं है। सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिये यह आवारा जानवर आफत बन गये हैं नगर सीमा से सटे गाँवों के किसान रात-रात भर जागकर अपनी बाजरे और धान आदि फसलों को बचाने को मजबूर हैं।
इस सम्बध में हीरा का पुर्वा गॉव निवासी किसान किशनलाल राजपूत ने बताया कि शाम होते ही नगर से गाय और सांड़ों का झुण्ड आकर खेतों में खडी फसल चट जाते हैं कभी कभार हिंसा पर उतारू जानवर हमलावर होकर चोट भी पहुंचाते हैं।उन्होने बताया कि दिन में खेतों पर काम और रात को पहरेदारी से किसानों की नींद खराब हो रही है जिससे बीमार पड़ना स्वाभाविक है। वहीं गढ़े का पुर्वा गाँव के महेश चन्द्र राजपूत ने आरोप लगाया कि भटपुरा उमरी और ककराही गाँवों में बनी गोशालायें खाली पड़ी हैं जबकि जिम्मेदार बेपरवाह बने हुये हैं।
यह भी देखें : राजधानी में हाई प्रोफाइल देह व्यापार का भंडाफोड़, 7 लड़कियां 4 लड़के गिरफ्तार
जहाँ आवारा जानवरों से किसान परेशान हैं तो वहीं नगर में व्यापारी भी इनसे कम पीड़ित नहीं हैं। सड़क किनारे खानपान का कारोबार करने वाले व्यापारियों के ठेले भी जानवरों से महफूज नहीं है जानवरों से उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस सम्वध में सपा शिक्षक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष हाकिम सिहं यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी से सभी परेशान हैं किसानों की फसल खराब के साथ व्यापारी का भी नुकसान हो रहा है जबकि बढ़ती संख्या से मार्ग दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है ।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में शहर के बड़े व्यवसाई ने 24 करोड़ की वक्फ प्रॉपर्टी बेच दी, डीएम ने भू माफिया घोषित किया
शनिवार सुबह राणानगर मोहाल में हरचन्दपुर रजवाहा के किनारे खाली पड़े प्लाटों में करीब दो दर्जन से अधिक अन्ना मवेशी बैठे होने की सूचना पर नगर पॅचायत की अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने बताया कि स्थानीय मण्डी समिति में लोग बूढी और दूध न देने वाली गायों को छुट्टा छोड़ जाते हैं जो मण्डी की टूटी चाहर दीवारी होने के कारण वहाँ से निकलकर सड़कों पर घूमकर समस्या बनी है।उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की नुमाइश मैदान में बनी गोशाला की क्षमता के अनुरूप वहाँ 39 गोवंश रखे गये हैं।उन्होने बताया कि उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर नगर क्षेत्र से आवारा जानवरों को पकड़वाने की माँग की गयी है संसाधन मिलते ही अभियान चलाकर इन्हें पकड़वाकर दूसरी गोशालाओं में भेजा जायेगा।
यह भी देखें : औरैया में भाभी ने किन्नर के जेवरात और 5 लाख नगद हड़पे