Home » भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन

by
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन
  • सेवा सप्ताह: युवा मोर्चा के 3 दर्जन महादानियों ने किया रक्तदान
  • रक्तदान कर बचा सकते हैं लोगों की जान: श्रीराम मिश्रा

औरैया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त दाताओं में जनपद के विभिन्न मंडलों से युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

यह भी देखें :औरैया में टहल रहे तीन जिला बदर आरोपियों को भेजा जेल

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक पाठक के संयोजक अत में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, वरिष्ठ नेता श्रीकांत पाठक, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विवेक पाठक, डॉक्टर सर्वेश दिवाकर एवं सीएमएस की मौजूदगी में हुआ। जिलाध्यक्ष विवेक पाठक ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समस्त जनपदों में विशाल रक्तदान एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि जनपद में आज 3 दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।

यह भी देखें :3 माह पहले हुई थी शादी, ससुराल से लौटकर आई तो मायके में लगा ली फांसी

बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने सेवा भाव के माध्यम से रक्तदान महादान की पद्धति को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को रक्त की कमी से समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसलिए रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया । साथ ही युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी का एहसास नहीं होता साथ ही नई ऊर्जा एवं उत्साह का संवर्धन होता है। प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रक्त दाताओं का तांता लगा रहा। रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनमें ऊर्जा का संचार किया गया।

यह भी देखें :औरैया में सपाइयों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,गेट पर रोके गए प्रदर्शनकारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News