Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की मौत

फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की मौत

by
  • एक महिला का शव जहां फांसी पर लटका मिला वहीं दूसरी की जहर से हुई मौत
  • दोनों ही मामलों में मायके पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हत्या किए जाने की बात कही

फर्रुखाबाद: जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर दहेज प्रताड़ना से तंग आकर दो महिलाओं ने अपनी जान दे दी। दोनों मामलों में मृतका के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना की बात कहते हुए ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत के आधार पर घटनाओं की जांच कर रही है।
थाना कायमगंज इलाका निवासी एक विवाहिता महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक महिला के पिता की शिकायत पर पति, सास व ससुर सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं दूसरे मामले में थाना नवाबगंज इलाके के निवासी परिजनों का आरोप है कि महिला को जहर देकर ससुराल पक्ष के लोगों ने मार दिया है।
थाना कायमगंज के ग्राम सिंदरपुर कोला निवासी राजवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी पुत्री अंजली की शादी साल 2017 में कंपिल निवासी प्रवेश कुमार से हुई थी।

यह भी देखें…किसान आंदोलन के जरिए फिर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी ससुराल पक्ष की ओर से उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 सितंबर को दामाद प्रवेश ने फोन कर एक लाख रुपये की मांग रखी और मांग पूरी न करने पर बेटी अंजली को जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद शनिवार को प्रवेश ने फोन कर बेटी की मौत की सूचना दी,जब अंजली के पिता राजवीर सिंह ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव कमरे में पड़ा हुआ था और घर पर सास मुन्नी देवी व ससुर छविनाथ मौजूद थे, बाकी दामाद प्रवेश समेत अन्य लोग गायब मिले। राजवीर सिंह ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिता राजवीर की तहरीर के आधार पर पति प्रवेश कुमार, सास मुन्नी देव,ससुर छविनाथ, देवर दुर्गेश सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यह भी देखें…सीएम ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश…

दूसरे मामले में  थाना नवाबगंज निवासी बबलू सक्सेना ने आरोप लगाया कि उसकी बहन दीप्ति की शादी सात माह पहले हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने दीप्ति को जहर दे दिया,जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था,जहां उसकी हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि दोनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment