- दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी
- रिया पर कई संगीन धाराएं लगाई गई
मुम्बई: पूछताछ के बाद एनसीबी ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती व अन्य सभी आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद सभी के कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा उसके बाद रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। पिछले कई दिनों से लगातार रिया चक्रवर्ती से एनसीबी पूछताछ कर रही थी जिसको लेकर आज रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मिले सबूतों के बेस पर एनसीपी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है।
हेलन की गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती काफी कॉन्फिडेंट नजर आई। ऐसा माना जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती को लग रहा है कि वह इस मामले में जल्द ही छूट जाएंगी। लेकिन व्रत मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई संगीन धाराएं लगाई गई है। रिया आज जब पूछताछ के लिए आई थीं तो उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी पर्सनल गाड़ी को वापस भेज दिया गया था जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज रिया की गिरफ्तारी हो सकती है।
यह भी देखें…साउथ के मशहूर अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का 74 वर्ष की आयु में निधन…
NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक तक पूछताछ की थी। दूसरे दिन रिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली और फिर आज तीसरे दिन 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मिले सबूतों के हिसाब से एनसीबी ने फैसला लिया है। आपको बता दें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है।
यह भी देखें…अभिनेता अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव….
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड गलियारों में हलचल मच गई है। ड्रेस मामले में कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद बॉलीवुड में हलचल मच गई है माना जा रहा है कि बॉलीवुड के कई सितारे इसकी चपेट में आ सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रिया की ये गिरफ्तारी ड्रग पैडलिंग मामले में है. जहां तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह की बात है तो वो सवाल अब तक जैसे का तैसा खड़ा हुआ है।