Home » खेत की रखवाली की बात कह साथ ले गए युवक को मारी गोली

खेत की रखवाली की बात कह साथ ले गए युवक को मारी गोली

by
  • गंभीर हालत होने पर निजी अस्पताल में हुआ आपरेशन
  • इटावा के पारपट्टी क्षेत्र की घटना

इटावा: जिले के पारपट्टी क्षेत्र के थाना पछायगांव अंतर्गत सराय ताल में गत रात्रि एक युवक के गले में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे थाने ले गए तो पुलिस ने पहले इलाज कराने को कहा। इस पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां सेे गंभीर हालत देखते हुए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ऑपरेशन के बाद निगरानी की जा रही है।

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही तीन लोग युवक को खेत पर फसल की रखवाली करने की बात कहकर साथ ले गए थे। रात को लगभग 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर गए तो युवक रेलवे लाइन के पास लहूलुहान पड़ा था, साथ ले जाने वाले लोग वहां नहीं थे। वहीं पुलिस कह रही है कि आरोपियों की रात में ही तलाश की गई, लेकिन वे मिले नहीं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गोली लगने से घायल सराय ताल निवासी उदयवीर जाटव के परिजनों ने बताया कि पिताजी रोज रात को खेत पर गायों, सुअरों आदि से बाजरे की फसल की रखवाली करने जाते थे। रविवार रात लगभग 9 बजे गांव के ही तीन लोग आए और खेतों की रखवाली करने के लिए चलने को कहा तो उदयवीर उनके साथ चला गया।

यह भी देखें…औरैया में ढाई लाख की संदिग्ध करेंसी समेत दो हिरासत में…

रात लगभग 11 बजे गोली चलने की आवाज आई और उदयवीर का बड़ा भाई लाखन सिंह बाहर निकला तो रेलवे लाइन के पास उदयवीर लहूलुहान पड़ा था। भाई उसको लेकर थाने में पहुंचा तो पुलिस ने पहले इलाज कराने की बात कही। जिला अस्पताल पहुंचने पर गंभीर हालत के चलते शहर के एक निजी चिकित्सालय में युवक का ऑपरेशन हुआ और वहीं इलाज जारी है।

यह भी देखें…भारत ने हाइपर सोनिक टेकनोलॉजी डेमेंस्ट्रेटर व्हीकल का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News