लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है आए दिन बढ़ रही कोरोना संक्रमण की संख्या में सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। फिर भी सरकार कोरोना के बचाव कार्य को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की हर छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए कर सरकार को घेरने की कोशिश करती हैं। एक बार फिर कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा ” यूपी सीएम का कोरोना पर बयान हास्यास्पद है। यूपी में कोरोनावायरस ले भयावह रूप ले चुके हैं लखनऊ के अस्पतालों के सारे पेड़ व आईसीयू फुल हैं अव्यवस्थाओं से लोगों की जाने जा रही है सरकार इन समस्याओं को हल करने की बजाय अपनी झूठी पीठ थपथपाने में लगी हुई है।
यह भी देखें…बेटा व मायके वाले बता रहे थे विवाहिता की हत्या की गई, पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश में पढ़ रहे रेप हत्या लूट अपहरण के मामलों को लेकर भी लगातार सरकार को घेरती रहती हैं। तो वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रदेश के किसी जनपद में भी अगर किसी के साथ कोई घटना हो जाती है तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू वहां पहुंच जाते हैं। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कांग्रेस की सक्रियता को देखते हुए सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं।
यह भी देखें…कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा गृह मंत्रालय ने प्रदान की
आपको बता दें गोरखपुर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मजबूत तरीके से लड़ी जा रही है। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि हर रोज डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जिसके कारण कोरोना को जल्दी पकड़ में लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस बयान के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है।