औरैया। औरैया जिले में यमुना तट पर स्थित कालेश्वर जी महाराज (देवकली मंदिर) को जिला प्रशासन ने अपने अधीन कर लिया है। औरैया समेत आसपास के जनपदों में देवकली मंदिर श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है।
यह भी देखें :ग्रामीणों ने बतायी मुसिबतों की जमीनी हकीकत, बोले एम्बुलेंस भी नही पहुंच सकती
उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की सदर तहसील के ग्राम कस्बा खानपुर में यमुना नदी के किनारे पर स्थित मंदिर देवकली मामले में दायर वाद राज्य सरकार बनाम महंत ललित स्वरूप में पारित आदेश के क्रम में श्री कालेश्वर जी महाराज विराजमान मंदिर देवकली एहतमाम दयालु स्वामी चेला मधुसूदन मंदिर के नाम दर्ज कुल छह किता रकवा 3.4480 हेक्टेयर भूमि को श्रेणी (1) एवं राज्य सरकार में निहित किया गया है।
यह भी देखें :दरवाजे पर खड़े पूर्व प्रधान को मारी गोली, गोद में मौजूद नातिन को भी लगा बारूद
बताते चलें कि आम जनमानस की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि जनपद के सुप्रसिद्ध देवकली मंदिर को जिला प्रशासन ने अपने अधीन ले, जो अब पूरी होती नजर आ रही है, प्रशासन द्वारा ट्रस्ट बनाने की भी तैयारी शुरू।
यह भी देखें : औरैया में भाजपा नेता गोपाल स्वरूप त्रिपाठी का निधन