Home » बायोडीजल पंप के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर्स लामबंद

बायोडीजल पंप के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर्स लामबंद

by
फोटो- जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी
फोटो- जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी
  • अवैध संचालन बताकर डीएम को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
  • जरूरी एनओसी के बगैर बायो डीजल पंप संचालित होने का दावा

औरैया। जिले में नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में संचालित हो रहे बायोडीजल पंपों के खिलाफ तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लामबंद होकर आवाज उठाई है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से भेंट का उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि जिले में बगैर जरूरी एनओसी के बायोडीजल का कारोबार अवैध तरीके से किया जा रहा है।

यह भी देखें :औरैया के एएसपी कमलेश दीक्षित अब आइपीएस

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राघव मिश्र, मंत्री अमित चौबे, उपाध्यक्ष राजन दुबे, मोहम्मद खुर्रम ताज, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्त की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के दिए ज्ञापन में कहा कि बायोडीजल का कारोबार कर रहे लोग फायर व अन्य सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी कर रहे हैं। बायोडीजल की एक कंपनी ने बाकायदा जिले के सहार क्षेत्र में एक डिपो भी बना रखा है। ज्ञापन में कहा गया कि शासनादेश के अनुसार बायोडीजल पंप की स्थापना के लिए जिलाधिकारी की एनओसी आवश्यक है, जिले में बायोडीजल का कारोबार करने वालों ने एनओसी प्राप्त नहीं की है। ज्ञापन में उक्त मामले की जांच कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में अनुज शुक्ला, राजेंद्र कुमार सिंह, रामजी उपाध्याय आदि डीलर्स रहे।

यह भी देखें :सहकारिता से सपा का वर्चस्व खत्म, भाजपा समर्थक दो तिहाई से ज्यादा शाखाओं पर विजयी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News