आइजी मोहित अग्रवाल ने आइपीएस बैज लगाकर किया आइपीएस कमलेश दीक्षित का अलंकरण
औरैया। प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 19 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत करने के प्रस्ताव पर पिछले दिनों मुहर लगने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें वर्ष 1991 बैच के 7 व 1992 बैच के 12 पीपीएस अफसर शामिल हैं। इसी सूची में औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित का भी नाम शामिल है।
यह भी देखें : गुरुवार से खुलेंगे बार, अब रात 9 बजे तक छलका सकेंगे जाम, मौखिक आदेश जारी…
औरैया के एएसपी कमलेश दीक्षित के आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति होने पर गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने उन्हें आइपीएस बैज लगाकर अलंकृत किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में प्रस्तावित नामों को मंजूरी मिली थी। केंद्र सरकार का आदेश प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार ने अलग से प्रोन्नति के आदेश जारी किए। प्रमोशन सूची में वर्ष 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित का भी नाम शामिल है।
यह भी देखें : सहकारिता से सपा का वर्चस्व खत्म, भाजपा समर्थक दो तिहाई से ज्यादा शाखाओं पर विजयी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित को राष्ट्रपति पुरस्कार दिए जाने की भी केंद्र सरकार द्वारा घोषणा की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीक्षित को पीपीएस से आईपीएस में प्रोन्नत होने पर तमाम लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है । जनपद औरैया के अब तक के कार्यकाल में उन्होंने तमाम ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें लोग हमेशा एक लोकप्रिय अपर पुलिस अधीक्षक की संवेदनशील कार्यशैली के रूप में याद रखेंगे।
यह भी देखें : भाजपाइयों ने भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि