पीएफआई और सिमी के कनेक्सन की भी जाँच होगी
कानपुर : पुलिस को फौरी तौर पर शालिनी उर्फ फिजा के घर से भागकर शादी करने के मामले में पीएफआई और सिमी के सहयोग करने के संकेत मिले है । पीएफआई केरल और कर्नाटक जैसे दक्षिणी प्रदेशों से निकलकर अब यूपी जैसे हिंदी भाषी प्रदेशों में अपने पैर पसार रही है इसीलिये एसआइटी चौकन्ना होकर मामले की जाँच में जुट गई है । शालिनी यादव उर्फ़ फिजा और फैसल की शादी के बाद कानपुर में सामने आए कथित लव जिहाद के मामले में अब नया मोड़ आ गया है।उत्तर प्रदेश के लव जिहाद इस चर्चित मामले में एसआईटी ने अपनी जांच का दायरा बड़ा दिया है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक, इस मामले में शुत्र देशों से भी फंडिंग किए जाने की संभावना है ।इसी वजह से एसआईटी इस मामले में पीएफआई और सिमी कनेक्शन की जांच करेगा ।
यह भी देखें :950 ग्राम गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, 6 जुआ खेलते दबोचे गए
आपको बता दें कि शालिनी यादव और फैसल की शादी के बाद कानपुर में सामने आए कथित लव जिहाद के मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी का है, जहां रहने वाले एक डाक कर्मचारी की बड़ी बेटी से मोसीन खान समीर बन कर बात करता था। आरोप है कि इसके बाद उसने डाककर्मी की बेटी को बहलाफुसला कर निकाह कर लिया यही नहीं, उनकी छोटी बेटी की भी अपने दोस्त आमिर के साथ दोस्ती करवा दी।हालांकि लड़के के दूसरे धर्म ताल्लुक होने की जानकारी मिलने पर डाककर्मी की छोटी बेटी इनके जाल में फंसने से बच गई, लेकिन उसे लगातार धमकी मिलती रही। इस मामले में पीड़ित के पिता ने आईजी मोहित अग्रवाल के सामने पेश हो कर गैंग बना कर लव जिहाद का आरोप लगाया था।
यह भी देखें : औरैया में यमुना के जलस्तर में अचानक बढोत्तरी, तटवर्ती ग्रामीण चिंतित
बहरहाल, पुलिस ने कुछ दिन पहले मामले के आरोपी समीर खान और आमिर को धर दबोचा है। वहीं, आईजी जोन मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसआईटी की कमान एसपी साउथ दीपक भूकर के जिम्मे है, जो लव जिहाद के पीछे की साजिश और युवकों को फंडिंग किए जाने के मामले की जांच कर रही है। बता दें कानपुर के पनकी थाना इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय शालिनी यादव 29 जून को पेपर देने के लिए लखनऊ के लिए निकली,अचानक से लापता हो गई। लड़की के भाई ने किदवई नगर थाने में शालिनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी देखें : बैंक में घुसा चोर,स्ट्रांग रुम का लॉक तोड़ने में रहा असफल
8 अगस्त शालिनी ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके बताया कि उसने लाल कालोनी के रहने वाले मोहम्मद फैजल से शादी कर ली है और धर्मांतरण करके अपना नाम शालिनी यादव से फिजा फातिमा कर लिया है. वहीं, युवती के भाई के मुताबिक शालिनी घर से 10 लाख रूपए लेकर निकली थी। उन्होंने अपनी बहन को फैजल पर बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगया है।भाई ने माँग की है कि उसकी बहन उसे वापस कर दी जाए।उन्होंने इसके पीछे लव जिहाद गैंग का हाथ बताया है। जिसके मुताबिक शहर में एक ऐसा गैंग चल रहा है, जो हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराता है।
यह भी देखें : औरैया में सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा