औरैया। जिले में बुधवार को दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतत्व में वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक महिला को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचौसी चौकी के इंचार्ज राम प्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला को संदिग्धावस्था में पाए जाने पर महिला सिपाही द्वारा जामा तलाशी ली गई। महिला के पास से 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिस पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने अपना नाम गीता पत्नी पान सिंह कंजड़ बस्ती मधवापुर थाना दिबियापुर बताया।
यह भी देखें : औरैया में यमुना के जलस्तर में अचानक बढोत्तरी, तटवर्ती ग्रामीण चिंतित
जुआ खेलते 6 लोगों को पकड़ा
जिले के थाना सहायल के उप निरीक्षक सत्य नरायण ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे भूसा कूप की आड़ में ग्राम वेल्हूपुर में संजय शुक्ला पुत्र कन्हैया लाल शुक्ला , अजय पाल पुत्र सीताराम , होमेश चन्द्र उर्फ जटलू पुत्र दुर्गेश चंद्र , राम कुमार पुत्र गंगा सहाय , छोटे पुत्र राम सनेही व अंशुल पुत्र ओंकार नाथ तिवारी निवासीगण ग्राम वेल्हूपुर थाना सहायल को ताश पत्तों से रुपए – पैसों की हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय पकड़ लिया। जिनके कब्जे से आधा बीड़ी बंडल व माचिस के अलावा मालफड़ पर 1000 रुपए तथा तलाशी के दौरान 500 रुपए कुल 1500 रुपए बरामद किए हैं। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी देखें : बैंक में घुसा चोर,स्ट्रांग रुम का लॉक तोड़ने में रहा असफल