लखनऊ: कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। अब आलम यह है कि पूरे भारत में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज पिछले 24 घंटे में सर्वधिक मामले सामने आये है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए साथ ही 971 मौतें भी हुई है। तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सारे हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित मरीज़ों से भरे पड़े है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है।
यह भी देखें…पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के राघव अध्यक्ष, अमित महामंत्री बने
यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 54,788 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,72,140 हैं। अब तक संक्रमित लोगों में से 3486 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,36,585 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 56,26,897 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 54,788 है जिसमें से 27,263 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। अब तक 1,00,682 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है।
यह भी देखें…ओडिशा में बाढ़ का कहर, अब तक 17 की गई जान
सीरो सर्विलांस के लिए कल पहले चरण की ट्रेनिंग होगी। कल प्रदेश के 11जिलों में यह काम शुरू होगा। दूसरे चरण की ट्रेनिंग 3 सितंबर को की जाएगी। 4 से 6 सितंबर चयनित समूह से प्रत्येक जनपद में 1080 लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और एंटीबॉडी की जांच की जाएगी। हालांकि प्रदेश में हर तरफ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कम होने के बजाए लगातार कोरोना महामारी मरीज़ों में इजाफा हो रहा है।