Home » इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2000 के पार

इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2000 के पार

by
इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2000 के पार
इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2000 के पार
  • भरथना के पूर्व पालिका अध्यक्ष, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता व रोडवेज के स्टेशन अधीक्षक भी आए कोरोना की चपेट में
  • जिला जेल के 8 बंदी व सात और पुलिसकर्मी मिले संक्रमित

इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है । रविवार को 67 और संक्रमित मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2063 हो गई है। जिले में अब तक 37 संक्रमितों की मौत हुई है। रविवार को नए संक्रमित मिले मरीजों में इटावा जिला जेल के 8 बंदी व जिले के विभिन्न थानों में तैनात 8 पुलिसकर्मियों के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, रोडवेज के स्टेशन अधीक्षक व भरथना नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भी शामिल हैं।

यह भी देखें : बाढ़ प्रभावितों की मदद को उतरी युवाओं की टोली

रविवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में 67 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें जसवंतनगर थाने में तैनात तीन, सैफई के दो भरेह व पुलिस लाइन में एक-एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। शहर के मोहल्ला अशोकनगर, ओम पुरम, बरई टोला, कटरा बल सिंह, पीएसी बटालियन ,कटरा शमशेर खां, कन्हैया नगर, सती मोहल्ला, पचावली रोड यशोदानगर, नौरंगाबाद, विजयनगर, गाड़ीपुरा, फ्रेंड्स कॉलोनी, आदि में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है।

यह भी देखें : सड़क हादसे में युवती समेत तीन की मौत

रविवार को मिले मरीजों में सर्वाधिक 15 मरीज जसवंतनगर क्षेत्र में मिले हैं। वहीं शहर की खटखटा बाबा कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमण की चपेट में आए हैं। शहर के पुरोहितन टोला में रहने वाले रोडवेज के स्टेशन अधीक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता भी संक्रमित मिले हैं। उधर भरथना के आजाद रोड कटरा अबू मोहम्मद निवासी 55 वर्षीय पूर्व पालिका अध्यक्ष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

यह भी देखें : तीन सप्ताह पहले नहर में मिले शव के मामले में रिपोर्ट दर्ज

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News