Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कृषि राज्यमंत्री मनोज के परिजनों से मिले,दिलाया मदद का भरोसा

कृषि राज्यमंत्री मनोज के परिजनों से मिले,दिलाया मदद का भरोसा

by
मनोज के घर पहुंचे कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने परिजनों से भेंट की
मनोज के घर पहुंचे कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने परिजनों से भेंट की
  • कड़ी सुरक्षा के बीच अभिकर्ता मनोज दुबे की हुई अंत्येष्टि
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह के साथ पहुंची विधायक आराधना मिश्रा ने एक लाख की मदद दी

औरैया। शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभिकर्ता मनोज दुबे की अंत्येष्टि दिबियापुर के मुक्तिधाम में हुई। घटना को लेकर लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने दिबियापुर में भारी सुरक्षा इंतजाम किए थे। मनोज के घर के आसपास से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक भारी पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी देखें : प्रियंका के ट्वीट के बाद लल्लू सिंह पहुंचे औरैया, मनोज के परिजनों से मिले

बता दें दिबियापुर नगर से पांच दिन पूर्व लापता हुए डाकघर अभिकर्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह फफूंद व पाता रेलवे स्टेशन के बीच दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हों बंबा के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। दिबियापुर के मोहल्ला कैलाश बाग निवासी डाकघर बचत अभिकर्ता मनोज कुमार दुबे (35) 24 तारीख सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक लेकर घर से निकले थे। वापस न लौटने पर पिता ने दिबियापुर थाने में अभिकर्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी,इस बीच 28 तारीख की सुबह अभिकर्ता का शव क्षेत्र के कन्हों गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक का फोन भी पास ही पड़ा मिला, पास ही अभिकर्ता की बाइक व हेलमेट भी रखा था। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह के साथ मनोज दुबे के घर पहुंची कांग्रेस विधानमंडल की नेता विधायक आराधना मिश्रा ने मनोज के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। आराधना मिश्रा ने एक लाख रुपए की मदद भी परिवार को दी।

मंत्री बोले भाई के इलाज के लिए सीएम कोष से दिलाएंगे मदद

दर्दनाक हादसे का शिकार मनोज दुबे के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा,कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर, अवधेश शुक्ला ने पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर उनके परिवार को सांत्वना दी। कृषि राज्य मंत्री ने मनोज के बड़े भाई के इलाज के लिए तत्काल मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने के लिए दूरभाष से संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया एवं जिला अधिकारी से मृतक की पत्नी ,बेटियों एवं बेटे के लिए आर्थिक सहायता एवं नौकरी के लिए बात की।सदर विधायक रमेश दिवाकर ने परिवार को पूर्णता भरोसा दिलाया कि सभी मिलकर दुबे जी की हत्या से संबंधित कार्यवाही पर प्रशासन से बात करेंगे और इनकी खोजने में हुई लापरवाही के लिए संबंधित दोषी पुलिस जनों के लिए भी उच्च अधिकारियों से हटाने की वार्ता करेंगे । जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कहा कि मनोज दुबे हमारे आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता थे, हमारे परिवार के व्यक्ति थे। हम सभी मिलकर दोषियों को सजा दिलवाएगे और इनके परिवार की जितनी भी आर्थिक मदद हो सकती है वह जल्द से जल्द दिलाने का प्रयत्न करेंगे ।

यह भी देखें : मैनपुरी में ग्रामीणों ने की इंसानियत को शर्मशार करने वाली शर्मनाक हरकत

राज्य मंत्री ने परिवार को दिलाया मदद का भरोसा

शनिवार को कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत दिवंगत बचत अभिकर्ता मनोज दुबे के आवास पर पहुंचे और परिजनों से भेंट की उन्होंने मामले में निष्पक्षता के साथ जांच कराकर परिवार को न्याय दिलाए जाने तथा सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा परिवार को दिलाया। औरैया सदर के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्र, अवधेश शुक्ल भी आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

यह भी देखें : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का रोडमैप हुआ तैयार

एक करोड़ रुपए मुआवजा की मांग उठाई

जन जागरण मोर्चा के संयोजक महेश पांडे ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से अभिकर्ता मनोज दुबे की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि मनोज दुबे की हत्या का पर्दाफाश कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए और एक सप्ताह के भीतर परिवार को मदद मिले।

यह भी देखें : खाने के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट में दबंगों ने बरपाया कहर, मालिक व बेटे को किया लहूलुहान

मनोज के परिजनों से वार्ता करते सदर विधायक रमेश दिवाकर
मनोज के परिजनों से वार्ता करते सदर विधायक रमेश दिवाकर

You may also like

Leave a Comment