इटावा। महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश के इटावा जिला कारागार और सेंट्रल जेल में निरुद्ध 78 महिलाओ समेत 990 कैदियों ने भगवान भोलेनाथ का पूजन किया और व्रत रखा। व्रत रखने वाले कैदियों के लिए जेल मैनुअल के अनुसार फलाहार आदि का इंतजाम किया गया। इतना ही नहीं व्रत रखने वाले कैदियों के लिए चाय, दूध, केला और उबले आलू आदि की व्यवस्था भी की गई है । जिला कारागार के अंदर मंदिर में रुद्राभिषेक किया एवं भजन पूजन और कीर्तन भी किया गया।
यह भी देखें : जौनपुर के प्राचीन मंदिर से गायब हुआ शिवलिंग
जेल अधीक्षक डॉ. रामधनी सिंह ने बताया कि सेंट्रल जेल इटावा में 1668 बंदी कैद है। महाशिवरात्रि के अवसर पर 700 बंदियों ने व्रत रखा है। इनमे में 40 महिला कैदी भी शामिल है। व्रत रखने वाले सभी महिला और पुरुष कैदियों के लिए जेल मैनुअल के मुताबिक व्रती खान-पान का इंतजाम किया गया है।
यह भी देखें : एटा में डीजे पर डांस के दौरान किशोर की मौत
इटावा जिला कारागार के अधीक्षक कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि इटावा के जिला कारागार में इस समय 700 बंदी कैद है, इनमें से 38 महिला और 290 पुरुषों ने महाशिवरात्रि पर्व पर व्रत रखा है। जिला कारागार में व्रत रखने वाले महिला और पुरुष कैदियों ने जिला कारागार के अंदर बने मंदिर में रुद्राभिषेक किया एवं भजन पूजन और कीर्तन भी किया गया।