- बिजली विभाग के द्वारा लगाया गया समाधान योजना के लिए कैंप
- 96 उपभोक्ताओं ने उठाया एकमुश्त समाधान योजना का लाभ
अछल्दा । बिजली विभाग के कड़े रुख का प्रभाव नजर आने लगा है। एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार में बिजली अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। उपकेंद्र व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी देकर छूट का लाभ पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को दो स्थानों पर शिविर आयोजित किये गए। जिसमे आशा गांव व अछल्दा उपकेंद्र कार्यलय में 96 उपभोक्ता आए।
यह भी देखें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा करके स्वस्थ रहने का दिया संदेश
व अछल्दा के हरीगंज बाजार,ब्लॉक चौराहा से 20 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए व 96 उपभोक्ता ने छूट का लाभ उठा कर 3 लाख 65 हज़ार अछल्दा ओर फफूंद का रुपए राजस्व जमा किया। इस मौके पर एसडीओ रघुनाथ तित्तल, जेईई प्रदीप कुमार,देवबाबू,सोहित कुमार,आलोक लाइनमेन व श्याम मौजूद रहे ।