- श्रमिक स्पेशल ट्रेन फफूंद स्टेशन से रात्रि 9:30 बजे मजदूरों को लेकर होगी रवाना
- अफसरों ने तैयारियों का लिया जायजा
औरैया।जिले के विभिन्न ईट भट्टों पर कार्यरत 906 श्रमिकों को उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ पहुंचाने के लिए दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार रात 9:30 बजे जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। मजदूरों को सुरक्षित तरीके से उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए जनपद निर्माता समिति की पहल पर बुधवार को दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिले से जाएगी। इससे पहले रविवार को 21 सौ से अधिक भट्टा श्रमिकों और उनके बच्चों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार गई थी।
यह भी देखें… सेना के जवानों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 50 लाख किया गया: सीएम
मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव व तहसीलदार राजकुमार ने दिबियापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव के साथ फफूंद रेलवे स्टेशन व दिबियापुर के वैदिक इंटर कॉलेज पहुंचकर मजदूरों की रवानगी के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ जाने वाले सभी श्रमिकों को ईट भट्टों से पहले वैदिक इंटर कॉलेज में लाया जाएगा यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनका हेल्थ चेकअप करेंगे जबकि राजस्व विभाग की टीमें उनका ब्यौरा जुटाएंगी।
श्रमिकों के किराए के चार लाख और जमा किए
ईट निर्माता समिति के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि रेलवे की डिमांड के अनुसार ईंट निर्माताओं की ओर से छत्तीसगढ़ जाने वाले श्रमिकों के किराए के रूप में 4 लाख रुपए रेलवे में जमा कर दिए गए हैं शेष धन राशि बुधवार सुबह जमा कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के इन मजदूरों की रवानगी के बाद जिले के गीत भक्तों पर गैर राज्यों का कोई श्रमिक नहीं रह जाएगा। इससे पहले रविवार को 21 सौ से अधिक भट्टा शाम को व उनके बच्चों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार भेजा जा चुका है ।
यह भी देखें… पूर्व सपा जिला अध्यक्ष ने महेवा ब्लाक प्रमुख पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया
7:00 बजे आएगी ट्रेन 9:30 पर जाएगी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार औरैया के भट्टा शाम को को छत्तीसगढ़ ले जाने के लिए 7:00 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन आएगी। फफूंद स्टेशन पर ढाई घंटे के ठहराव के बाद यह ट्रेन औरैया के श्रमिकों को लेकर रात्रि 9:30 बजे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगी। बताया गया कि छत्तीसगढ़ जाने वाली यह ट्रेन इटावा के भट्टा शाम को को लेकर फफूंद पहुंचेगी ।
फोटो-भट्टा श्रमिकों की रवानगी को लेकर दिबियापुर के वैदिक इंटर कॉलेज में एसडीएम सदर रमेश यादव ने निरीक्षण किया