इटावा। जसवंतनगर नगर में लगने वाले विख्यात बकरी बाजार मे कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद के लिये जमकर भीड़ रही। यहां 90 हजार रुपये में कुर्बान नाम का एक इंदौरी बकरा बिका व एक लाख के कीमती बकरे भी बाजार में लाये गए थे। कुर्बानी के लिए दस हजार रुपये से ज्यादा बकरों की खरीद की गई। मोहल्ला फक्कड़पुरा निवासी इरशाद यहां के बकरी बाजार में एक लाख रुपये कीमत का बकरा लेकर आये थे, जिसका वजन लगभग एक क्विटल बताया जाता है।
यह भी देखें : कोचिंग सेंटर के बाहर हो विशेष पुलिस बंदोबस्त
इसी तरह 90 हजार रुपये क़ीमती बकरे को मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी ने कुर्बान नाम के बकरे को 90 हजार रुपये में बेचा है। बकरा खरीदार ने बताया बकरे की बनावटी खूबसूरती के कारण यह बकरा खरीदा है। बाजार प्रभारी राजीव बबलू गुप्ता ने बताया कि नगर के बकरी बाजार में यूपी, राजस्थान और बिहार समेत अन्य स्थानों से बिक्री के लिए बकरे व्यापारी लाते हैं। आज बकरीद के लिए एक हजार बकरों की खरीदफ हो चुकी है।