9 terrorists killed in Shopian in last 24 hours, search operation continues

देश

जम्मू कश्मीर: शोपियां में पिछले 24 घंटे में मारे गए 9 आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

By

June 08, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

जम्मू कश्मीर: कश्मीर में आतंकवादी अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ती है। आतंकियों पर सुरक्षाबलों का प्रहार जारी है। सुरक्षा बल हर स्तर से आतंकवादियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पिंजोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह पिंजौरा में सर्च अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से समर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग करना स्टार्ट कर दिया जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। एनकाउंटर अभी जारी है.

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। इसके साथ ही इलाके में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। जानकारी के मुताबिक अभी और भी आतंकवादी छिपे हुए हैं। जिसको लेकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बता दे सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में कुल 9 आतंकवादियों को मार गिराया। रविवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया था। यह सभी आतंकी शोपियां में ही मारे गए हैं। हालांकि सूचना के मुताबिक अभी और भी आतंकवादी छुपे हुए हैं जिनको लेकर सर्च अभियान जारी है। इससे पहले रविवार को शोपियां में ही सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए सभी आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के थे.

यह भी देखें…केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्ली वासियों का इलाज

इनमें हिज्बुल का टॉप कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नाली भी शामिल था. कुलगाम का रहने वाला फारूक दो हफ्ते पहले एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसकी तलाश जारी है।

यह भी देखें…लखनऊ से नाबालिग को अगवा कर ले जा रहा शातिर बदमाश इटावा में गिरफ्तार