कलेक्ट्रेट कर्मी के अलावा कोविड-19 के सैंपल ले रही टीम में शामिल वार्ड ब्वॉय की भी रिपोर्ट पॉजिटिव
इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। जिले में जहां अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 600 के पार हो गई है। वहींं सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में शहर के 3 परिवारों के 9 लोग जबकि जिले के कस्बा भरथना के दो परिवारों के 10 लोग संक्रमित मिले हैं। सोमवार को कोविड-19 का सैंपल लेने में जुटी टीम के एक मेंबर वार्ड ब्वॉय के अलावा चकरनगर तहसील में तैनात एक कलेक्ट्रेट कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
यह भी देखें… औरैया में सोमवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
जिले में पिछले एक सप्ताह में मरीजों के मिलने की रफ्तार में काफी तेजी आई है ,हालांकि इस बीच ठीक होने वाले मरीजों की दर भी काफी बढ़ी है। सोमवार को जिले में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 633 हो गई है। सोमवार को इटावा शहर के मोहल्ला पुरबिया टोला निवासी व वर्तमान में सराय शेख जैन मंदिर के पास रहने वाले 60 वर्षीय कारोबारी व उनके बेटे- बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कचहरी कॉलोनी निवासी एक चतुर्थ श्रेणी कलेक्ट्रेट कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह कर्मचारी फिलहाल चकरनगर तहसील में तैनात है, रविवार को भरथना तहसील में लगे कैंप में उसका सैंपल लिया गया था।
यह भी देखें… अचानक गौशाला पहुंचे डीएम कराई गोवंश की गिनती,अस्वस्थ गोवंश मिलने पर पशु चिकित्सक को चेताया
शहर के ही तलैया मैदान निवासी एक किराना व्यवसाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । कटरा शमशेर खां निवासी कबाड़ा व्यवसाई व उनकी पत्नी एवं दामाद भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि ज्योति नगर में एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं ,परिवार के तीन सदस्य पहले से ही पॉजिटिव हैं। शहर के स्टेशन रोड, अशोक नगर, रामलीला रोड, जसवंत नगर तथा अजबपुर, सैफई यूनिवर्सिटी में भी एक-एक संक्रमित मरीज मिला है।
भरथना में यहां मिले पॉजिटिव मरीज
भरथना के मोहल्ला श्रीनगर में 29 वर्षीय युवक व उसकी 25 वर्षीय पत्नी तथा 35 वर्षीय भाभी तथा 15 व 9 वर्ष की भतीजी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से युवक का सैंपल 24 जुलाई को जबकि अन्य का सैंपल 26 जुलाई को लिया गया था। भरथना के महावीर नगर में रहने वाले वार्ड ब्वॉय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।महेवा अस्पताल में पदस्थ वार्ड ब्वॉय फिलहाल इटावा में कोरोना जांच सैंपल लेने वाली टीम में कार्यरत है। मोहल्ला होम गंज में 40 वर्षीय दुकानदार के साथ उनकी 63 साल की मां, 35 वर्ष की भाभी , 7 वर्षीय पुत्र व 16 वर्षीय भतीजे की रिपोर्ट बी पॉजिटिव आई है।होम गंज में ही एक 28 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है।