Home » छात्र की मौत के बाद बवाल के मामले में 9 गिरफ्तार

छात्र की मौत के बाद बवाल के मामले में 9 गिरफ्तार

by
छात्र की मौत के बाद बवाल के मामले में 9 गिरफ्तार

छात्र की मौत के बाद बवाल के मामले में 9 गिरफ्तार

  • सरकारी वाहनो को जलाने व छतिग्रस्त करने वाले 9 को किया गिरफ्तार

अछल्दा। मृतक छात्र के पिता राजू दोहरे पुत्र सोबरन सिंह निवासी वैशोली थाना अछल्दा में बीते सोमवार को लिखित तहरीर दी गयी कि मेरे पुत्र निखित जो आदर्श इण्टर कालेज में पढ़ता है जिसे उसके शिक्षक द्वारा बीते 7 सितंबर को पीटा गया था इस सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत धारा 308/323/504 भादवि व 3(1)द,ध एसी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। सैफई पीजीआई में दौराने इलाज बीते 25/26 सितंबर की रात्रि को छात्र की मृत्यु हो गयी थी, जिसके पार्थिव शरीर को बाद पोस्टमॉर्टम उसके निवास स्थान ग्राम वैशोली में मय थाना अछल्दा की फोर्स के साथ लाया जा रहा था तभी मृतक के परिजन व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शव को बलपूर्वक एम्बुलेन्स से उतार कर आदर्श इण्टर कालेज अछल्दा के सामने रखते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

यह भी देखें : आधार फ्रीडिंग नहीं होने की दशा में छात्रवृत्ति भुगतान रुक जाएगा*

पुलिस टीम द्वारा सहानुभूति पूर्वक उन्हें काफी समझाया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा था परन्तु प्रदर्शनकारियों द्वारा आवेशित होकर पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी तथा वर्दी फाड़ कर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी वाहनों तथा अन्य वाहनों पर पथराव व आगजनी की गयी, जिससे आतंक का माहौल व्याप्त हो गया। तथा सरकारी सम्पत्ति का काफी नुकसान पहुँचा । इस सम्बन्ध में धारा 147/148/307/323/336/353/427/436/504/ 506/332 भादवि व 7 आपराधिक कानून अधि0 बनाम 35 नामजद व 250 अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

यह भी देखें : अज्ञात युवती की ट्रैन से कटकर मौत

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक कानपुर प्रशांत कुमार, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया तथा मंगलवार को पुलिस महानिदेशक कानपुर भानू भास्कर व कानपुर मण्डलायुक्त श्री राजशेखर द्वारा परिवारीजनों से मिलकर उनको न्याय का आश्वासन दिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दियें। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों की जाँच की गयी तथा मुखबिर को अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया जिस क्रम में मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सम्बन्धित 9 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह भी देखें : खेत से वापस लौटे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस0ओ0जी प्रभारी मय टीम व.थाना प्रभारी अछल्दा ललित कुमार, निरीक्षक रवि श्रीवास्तव,नि0 सत्य प्रकाश,नि0 राकेश,थानाध्यक्ष सहार सुधीर भारद्वाज है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News