Home » पुलिस मुठभेड़ में 9 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में 9 अभियुक्त गिरफ्तार

by
पुलिस मुठभेड़ में 9 अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। बीते 27 जुलाई को अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम गौतला में दो पक्षो के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट ,पत्थरबाजी तथा फायरिग के मामले में 9 अभियुक्तगणों को सर्वलांस/एसओजी टीम व थाना अछल्दा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी चारू निगम ने बताया कि क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में टीम बनाकर लगातार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दविश दी जा रही थी, जिसमें जनपद की सर्वलांस/एसओजी टीम व थाना अछल्दा पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेव के सर्विस रोड पर बने बम्बा पुलिया के पास अभियुक्तगणो को पकडने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी ।

यह भी देखें : राज्यसभा में सचेतक बनाए जाने पर गीता शाक्य का प्रथम आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय सहित औरैया,दिबियापुर में जोरदार हुआ स्वागत

जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग मे दो अभियुक्तगण विवेक उर्फ बल्ले यादव पुत्र दिनेश व रितिक उर्फ कृतिका पुत्र सतेन्द्र उर्फ डैनी यादव निवासी ग्राम गौतला थाना अछल्दा के पैर के नीचे गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने साहिल यादव पुत्र केशव सिंह निवासी बरकेकापुर्वा,सूरज पुत्र जयपाल सिंह यादव नि0 कैथन,.सूरज पोरवाल पुत्र स्व0 राजेश कुमार निवासी हरीगंज बाजार ,रवि कुमार उर्फ रैनू पुत्र त्रिमोहन सिंह यादव निवासी गौतला, शिवा उर्फ प्रशान्त पुत्र मिस्टर परशुराम भदौरिया निवासी आशा,विवेक उर्फ बल्ले यादव पुत्र दिनेश निवासी गौतला थाना अछल्दा जिला औरैया (मुठभेड में घायल),रितिक उर्फ कृतिका पुत्र सतेन्द्र उर्फ डैनी यादव निवासी गौतला थाना अछल्दा जनपद औरैया (घायल) को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभियुक्तगण के बरामदगी में 4 अदद तमंचा 315 बोर ,6 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 2 कारतूस खोखा 315 बोर ,3 अदद खोखा कारतूस 9 MM, एक अदद मोवाइल फोन वीवो Y17s हुए। गिरफ्तार करने बाली टीम में प्र0नि0 सर्विलांस/एसओजी राजीव कुमार व प्र0नि0 थाना अछल्दा विनेश कुमार सिंह मय टीम के साथ रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News