इटावा में 84 नए पॉजीटिव और, एचडीएफसी बैंक में सात कर्मचारी मिले संक्रमित

औरैया

इटावा में 84 नए पॉजीटिव और, एचडीएफसी बैंक में सात कर्मचारी मिले संक्रमित

By

September 04, 2020

इटावा में 84 नए पॉजीटिव और, एचडीएफसी बैंक में सात कर्मचारी मिले संक्रमित

जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 2340पिछले चार दिनों में ही 225 संक्रमित मरीज मिले

इटावा। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 84 मामले सामने आए है। लगातार बढ़ती संख्या 2340 पर पहुंच गई है। पिछले चार दिनों में ही 225 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक मुख्य शाखा सात कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से बैंक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन बैंक को बंद कर दिया गया। इनमें दो कर्मचारी चौरसिया बगिया आनंद नगर जबकि बाकी लालपुरा ,नौरंगाबाद,इंद्रा आवास कॉलोनी, दलवीर नगर के रहने वाले है।

यह भी देखें: औरैया में शीघ्र होगा पुलिस लाइन का निर्माण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

बता दें कि इससे पहले भी बैंक के तीन कर्मचारी व शाखा प्रबंधक संक्रमित पाए जा चुके हैं। फिलहाल सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा बसरेहर के बनकटी में एक ही परिवार के सात लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए है। शहर के कोतवाली में तीन सिपाही भी संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि जिला अस्पताल के सीटी स्कैन विभाग में एक और कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गया है। इसके अलावा रोडवेज के दो कर्मचारी व यदुवंश नगर निवासी रिटायर्ड फौजी व उनकी पत्नी भी संक्रमण की चपेट में आए है।

यह भी देखें: सहायक कोषाधिकारी की इनकम 74 लाख खर्च किए एक करोड़ 14 लाख

इन जगहों पर भी मिले पॉजिटिव मरीज

जिले में शुक्रवार को बसरेहर क्षेत्र में नौ, सपा कार्यालय के पास जसवंतनगर में चार, ऊसरा अड्डा व कोतवाली में तीन, चौगुर्जी, नौरंगाबाद, कालका मोहाल, जाखन महेवा, पत्ता बाग फ्रेंड्स कालोनी, रणवीर नगर, आईटीआई चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड,कोकपुरा, चौरासिया की बगिया, नगला भवानी दास उदी,कटरा बुलाकी दास जसवंतनगर तथा महावीर नगर भरथना में दो- दो मामले सामने आए है। इसके अलावा उदी बढ़पुरा में भी कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में तेजी से बढ़ती संख्या से प्रशासन की चिंता भी लगातार बढ़ रही है।

यह भी देखें: छुट्टी ना देने पर सिपाही ने दारोगा को मारी गोली, दारोगा की हालत नाजुक