83 people died in Bihar and 9 in UP due to storm, storm

देश

आँधी, तूफ़ान के कहर से बिहार में 83 और यूपी में 9 लोगो की मौत

By

June 25, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

आज वारिश के साथ आये तूफान ने बिहार औऱ यूपी में जमकर कहर बरपाया । तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से ने नब्बे से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. बिहार में आज आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई।

बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग मारे गए। सबसे ज्यादा 13 मौते गोपालगंज में हुई। जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए। गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, बांका, दरभंगा, भागलपुर के अलावा मधुबनी और नबादा में कम से कम पाँच लोगों के मारे जाने की खबर है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए 72 घंटे का भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी देखें…नहरों का संचालन रोस्टर के अनुरूप कराया जाए: मुख्यमंत्री

अलर्ट में पूरे प्रदेश में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है । आज दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में आंधी आने के साथ-साथ बारिश हुई है ।उत्तर प्रदेश में भी आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग झुलस गए । जबकि बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी देखें…आपातकाल की याद कर मोदी बोले लोकतंत्र प्रहरियों को शत शत नमन