10 सितम्बर से शुरू होगा आरक्षण
नई दिल्ली: देश में 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी और इन ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने शनिवार को बताया कि जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी हो जाएगी। ये स्पेशल ट्रेनें मौजूदा वक्त में चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। इन विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी। जरूरत के हिसाब से जहां भी नई ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी वहां क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यह भी देखें : ईश्वर की कृपा से मिलता है शिक्षा देने का कार्य
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव। ने बताया कि परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भले ही कोरोना संकट की वजह से कुछ निविदा और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर असर पड़ा हो लेकिन बुलेट ट्रेन परियोजना में अच्छी प्रगति हुई है। उनहोंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, पटरियों के किनारे जमा कचरा हटाने के लिए दिल्ली सरकार और रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से कदम उठाए गए हैं।
यह भी देखें : औरैया में दस शिक्षकों को मिला जिला अध्यापक पुरस्कार
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रेलवे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। रिपोर्टों के मुताबिक, देश में लगे लॉकडाउन के कारण अकेले पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ है। इनमें उपनगरीय खंड को 271 करोड़ रुपये जबकि गैर-उपनगरीय खंड को लगभग 1,566 करोड़ रुपये का घाटा शामिल है। सरकार ने बीते दिनों अनलॉक-4 की घोषणा की थी। इसके बाद रेलवे की ओर से यह घोषणा सामने आई है।
यह भी देखें : चली गोरी मेला कों साइकिल पै बैठकें गाने वाले बुंदेली लोक गायक देशराज पटेरिया का हृदयाघात से निधन