इटावा में पूर्व राज्यमंत्री व बड़े कारोबारी समेत 80 लोग और मिले संक्रमित

इटावा

इटावा में पूर्व राज्यमंत्री व बड़े कारोबारी समेत 80 लोग और मिले संक्रमित

By

August 28, 2020

इटावा में पूर्व राज्यमंत्री व बड़े कारोबारी समेत 80 लोग और मिले संक्रमित

जिला जेल के 44 और बंदी आए चपेट में, जेल में अब तक 228 हुए संक्रमित

इटावा। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 80 नए मामले सामने आए। लगातार दूसरे दिन संख्या बढ़ने के साथ ही अब तक कुल 1949 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में पूर्व राज्य मंत्री लालपुरा निवासी रामप्रसाद सविता भी संक्रमण की चपेट में आ गए है। पिछले दिनों उनकी पत्नी के निधन के बाद उनकी कोरोना जांच करायी गई थी। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले शहर के एक बड़े कारोबारी मारुति सुजुकी व लक्ष्मी गैस एजेंसी संचालक भी कोरोना पॉजीटिव पाये गए है।

यह भी देखें :मेधावी छात्रा के लिए सपा मुखिया अखिलेश ने भेजा लैपटॉप और सम्मान पत्र

गुरुवार को ही उन्होंने जिला अस्पताल जाकर अपनी जांच कराई थी। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर व पास में ही दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की रिपोर्ट भी संक्रमित पाई गई। खटखटा बाबा कॉलोनी में सास- बहू संक्रमण की चपेट में आ गयी है। जब इसी मोहल्ले में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक भी संक्रमण की चपेट में आया है। इसके अलावा इंदिरा नगर में पूर्व में संक्रमित पाए गए एक बुजुर्ग की पत्नी व उनका नाती भी संक्रमित हो गया। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पत्ता बाग में गुरुवार को संक्रमित पाए गए फैमिली कोर्ट के काउंसलर के परिवार में भी दो लोग संक्रमण की चपेट में आए।

यह भी देखें : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश व दरोगा घायल

इसके अलावा शिवा कॉलोनी निवासी हाथरस में तैनात पुलिस कर्मी भी संक्रमित पाया गया। वहीं जिला जेल में 44 बंदी शुक्रवार को संक्रमित पाये गए। यहाँ अब तक 228 बन्दी संक्रमित पाये गए। वहीं गुरुवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती शहर के बराही टोला निवासी 82 वर्षीय सतीश चंद्र सक्सेना की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 25 अगस्त को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी मौत के बाद जिले में कोरोना से अब तक 37 लोग संक्रमण के चलते जान गवां चुके है।

पूरे कस्बे में चला विशेष सेनिटाइजेशन अभियान

महेवा। कस्बा में पिछले दो दिन में निकले चार कोरोना मरीजों के चलते खण्ड विकास अधिकारी महेवा के निर्देशन में साफ सफाई अभियान चलाया गया व पूरे कस्बे में सेनेटाइज भी कराया गया। शुक्रवार को आयीं रिपोर्ट में 24 वर्षीय युवक के पॉजिटिव पाये जाने के बाद ब्लॉक के सफाई नायक दुर्गेश भारती के नेतृत्व में करीब दर्जन भर से अधिक सफाई कर्मियों ने सफाई अभियान चलाकर तथा सेनेटाइज का कार्य किया गया ।

70 लोगों की जांच कर लिया गया सैम्पल

भरथना। नगर के मोहल्ला गिहार नगर 19 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे होम आइसोलेट किया गया। वही मोहल्ला गिहार नगर में स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच शिविर लगाकर 70 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए।मोहल्ले में लगाये गए टेस्टिंग कैम्प में डॉ. रवि राजपूत, विजय कुमार गुप्ता, लैब टेक्नीशियन मोहम्मद अजहर खान, अतर सिंह व विकास मौजूद रहे। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि दलवीर सिंह यादव का भी सहयोग रहा।

यह भी देखें : परिजनों ने 50 लाख की सहायता व सरकारी नौकरी की मांग उठाई

कस्बे में छह कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कंप

जसवंतनगर। कस्बे में छह कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मोहल्ला कटरा खूबचंद में एक 40 वर्षीय महिला और लुधपुरा मोहल्ले में एक 42 वर्षीय युवक तथा 5 व 9 वर्षीय दो बच्चियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। थाने में तैनात डाक मुन्शी की एन्टीजन टेस्ट में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले कई दिनों से उसे हल्का सा बुखार आ रहा था। इसके अलावा 42 वर्षीय कटरा पुख्ता निवासी सीमेंट व्यवसाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 40वर्षीय कटरा खूब चन्द्र निवासी गृहणी भी कोरोना की चपेट में आई इनके पति मोटर बाइंडिंग का काम करते हैं।

यह भी देखें : औरैया में 5 दिन से लापता बचत अभिकर्ता का शव रेल ट्रैक पर मिला

भरेह में दो पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

चकरनगर। भरेह थाना में दो पुलिस आरक्षियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे स्टाफ की सैंपलिंग कराई। वही एक को होम क्वारन्टीन तो दूसरे को सैफई भेजा गया। भरेह में तैनात एक आरक्षी की दो दिन पूर्व सैंपलिंग कराई गई थी। जिसकी जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को थाना में तैनात सभी पुलिस जवानों की सैंपलिंग कराई। इस दौरान स्लाइड की जांच में एक पीआरवी जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि स्टाफ सहित थाना के पास गुमटी दुकानदारों की भी सैंपलिंग कराई गई है। जिसकी दो दिन में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अन्य स्टाफ की जांनकारी हो सकेगी। कोरोना संक्रमित दोनों पुलिस जवानों को होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है।

यह भी देखें : भगवान को खुश करने के लिए यजमानों से धोखाधड़ी, अनुष्ठान कराया और थमा दिए साढ़े पांच लाख के नकली नोट