80 new positive patients found in Etawah, death of an infected

इटावा

इटावा में 80 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक संक्रमित की मौत

By

September 08, 2020

इटावा: मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए हैं। जिले में संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या हर किसी की चिंता बढ़ा रही है। जिले में अब तक 2633 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। मंगलवार को एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके कारण जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 41 पर पहुंच गया है। मंगलवार को मनोहर कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय सूर्य प्रकाश की इलाज के दौरान सैंफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि उन्हें सोमवार को सैंफई में भर्ती किया गया था। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया है।

मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में बिहारी जी धाम निवासी बिजली विभाग के एसडीओ व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सेल्स मैनेजर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यशोदा नगर निवासी इंडियन ओवरसीज बैंक फिरोजाबाद के कैशियर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा गांधीनगर के रहने वाले वन विभाग के ड्राइवर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, साथ ही परिवार के चार लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। कल्पना नगर में दो दिन पहले संक्रमित पाई गई भाजपा नेत्री के घर पर किराए में रहने वाले बढ़पुरा थाने के पुलिस कर्मचारी व उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। अजीत नगर निवासी भरथना एलआईसी के उप शाखा प्रबंधक,उनकी पत्नी पर दो बेटे भी संक्रमण की चपेट में आ गए है।

यह भी देखें…पान कुंवर विद्यालय ने उठाया निरक्षरों को साक्षर बनाने का बीड़ा

बताया गया कि उनकी पत्नी बसरेहर ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। पक्का तालाब बजरिया में संचालित स्पर्श अन्ध विद्यालय के संचालक व उनकी पत्नी भी संक्रमित पाये गए। सैंफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आये हैं। इसके अलावा लॉयन सफारी के डायरेक्टर समेत तीन अन्य कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं जिनमें डिप्टी डायरेक्टर, एक लैब असिस्टेंट व वहां का चालक शामिल हैं।

यह भी देखें…पराली जलाने से किसानों को मिलेगा छुटकारा, कृषि विभाग यंत्रों पर दे रहा है अनुदान

मंगलवार को 80 कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2633 हो गई है। पिछले आठ दिन में 518 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को कैस्त जसवंतनगर में चंद्रपुरा-बसरेहर में सात- सात मामले सामने आए। इसके अलावा मूंज बसरेहर, उदी,सैंफई, भरथना में भी संक्रमित लोगों की पहचान की गई है।