- इटावा लायन सफारी के चार और कर्मचारी संक्रमित मिले, दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित
- जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 2889
इटावा। कोरोना की जांच में शुक्रवार को 80 और लोग पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2889 हो गई। नए पॉजिटिव पाए गए लोगों में लॉयन सफारी के चार स्टाफ कर्मी भी शामिल हैं। सफारी में अब तक कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भरथना कोतवाली के दो पुलिस कर्मी व पूर्व सभासद के चार परिजन भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं जसवंतनगर में पांच और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी देखें :राजनाथ ने एनएसए डोभाल सहित सभी सेनाध्यक्षों के साथ बैठक की
लायन सफारी में अब तक 23 पॉजिटिव
सैफई पीजीआई की जांच रिपोर्ट में लॉयन सफारी के 4 अन्य स्टाफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सफारी के दो बड़े अफसरों समेत अब तक स्टाफ के 23 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सफारी कर्मियों के लगातार पॉजिटिव केस सामने आना चिंता का कारण बना हुआ है। हालांकि सफारी के डायरेक्टर का कहना है कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव स्टाफ कर्मी को सफारी के अंदर रहने की इजाजत नहीं है। सभी को होम क्वारंटीन किया गया है। वहीं शुक्रवार आई रिपोर्ट से जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2889 हो गई है।
यह भी देखें :औरैया में 36 और कोरोना संक्रमित मिले,55 मरीज ठीक भी हुए
11 दिन से हर रोज आधा सैकड़ा से अधिक संक्रमित मिले
हालत यह है कि पिछले 11 दिनों से रोजाना आधा सैकड़ा से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यही नहीं एक दिन के अंदर सवा सौ के करीब कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति दो बार पाए जा चुके हैं। शहर के अलावा भरथना में सर्वाधिक 25 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
यह भी देखें :औरैया में टैक्टर की चपेट में आए युवक की मौत, एक अन्य घायल