covid-19 update

इटावा

पांच पीएसी जवानों समेत 8 और नए पॉजिटिव मिले

By

June 24, 2020

पांच पीएसी जवानों समेत 8 और नए पॉजिटिव मिले

इटावा में संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 220

इटावा। कोरोना संक्रमण के मामले में इटावा की लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को रिकॉर्ड 39 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद मंगलवार को 5 पीएसी जवानों समेत 8 और नए मरीज सामने आए। यह सभी नए मरीज इटावा शहर के ही विभिन्न हिस्सों में मिले।इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 220 हो गई है हालांकि इनमें से 107 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है।

यह भी देखें…  औरैया में बारह हाॅटस्पाॅट एरिया ग्रीन हुए

जिले में अब 105 पॉजिटिव मामले हैं। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनमें 5 मरीज शहर के 28 वीं पीएसी बटालियन इलाके के हैं, जबकि पंजाबी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी और बढ़पुरा के महानेपुर में एक एक कोरोना संक्रमित मिला है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित इलाकों में व्यापक स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है।

यह भी देखें…  नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित हुए, पीजीआई भर्ती

जहां जहां पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां के क्षेत्र को हॉट स्पॉट के दायरे में रखकर कड़ी निगरानी की जा रही है। लोगों की आवाजाही पर मनाई है केवल जरूरी सेवाएं ही जारी हैं।नगरपालिका का अमला पूरे शहर में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन के काम में जुटा हुआ है।

यह भी देखें…  औरैया के निकट 2.64 करोड़ से बनेगा ट्रामा सेंटर