Tejas khabar

मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह के 8 सदस्य इटावा में धरे गए

आसपास के कई जनपदों में की वारदातें, एक कार ,2 चोरी की मोटरसाइकिलें व 17 बैटरी बरामद

इटावा: यूपी के इटावा में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसओजी इटावा टीम व वैदपुरा थाने की पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बड़ी संख्या में चोरी की गई बैटरी बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस छुरी ,एक इको कार ,दो चोरी की मोटरसाइकिलें और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश इटावा, मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों ने इटावा के साथ आसपास के जनपद एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद ,औरैया में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकारा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी गण अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि नगला छत्ते के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल के नीचे कुछ अज्ञात संदिग्ध लोग कार तथा मोटर साइकिल के साथ खडे हुए हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकठ्ठे हुए हैं। सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना वैदपुरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबन्दी करके मौके से आठ लोगों को दो मोटर साइकिल तथा एक इको कार सहित पकड़ लिया गया । तलाशी लेने पर तीन के कब्जे से अवैध तमंचा तथा पांच के कब्जे से चाकू बरामद हुए तथा कार की तलाशी लेने पर कार से 17 बैटरी भी बरामद हुई।
भारी मात्रा में मिली बैटरी के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी जनपद इटावा व आस पास के जनपदों में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी आदि करते हैं।

यह भी देखें…अब कृष्णजन्मभूमि का मामला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में, 16 को होगी सुनवाई

इन बड़ी घटनाओं का हुआ खुलासा
अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में कई घटनाओं का अनावरण हुआ है। शनिवार रात्रि को थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के दौरान आलर्म बज जाने से ये सभी भाग गये थे। जिसके संबंध में थाना ऊसराहार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों द्वारा गत 27/ 28 सितंबर की रात जनपद औरैया के विधूना थाना क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल टावर से 16 बैटरी चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना विधूना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत महोला स्थित टावर से 53 बैटरी चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना वैदपुरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। रात्रि को अन्नतराम टोल प्लाजा के पास लगे मोबाइल टावर से 12 बैटरी चोरी की गई थीं।अभियुक्तों द्वारा जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र से बैटरी चोरी करने की घटना कारित की गयी थी।

यह भी देखें…पंचायत चुनाव में भाजपा दिखाएगी दमखम, प्रदेश नेतृत्व ने बनाई कुछ इस तरह की रणनीति

इन घटनाओं के अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया में और भी कई घटनाएं कारित के सम्बन्ध में बताया गया। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोगों मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटना कारित करते है जिसमें हमारे कुछ साथियों द्वारा मोटर साइकिल से घूमकर चोरी करने वाली टावरों को चिन्हित करते है तथा अन्य साथियों द्वारा कार से मौके पर पहुंचकर अपने कार में बैटरी लोड करके भाग जाते थे तथा उन्हे सस्ते दाम पर कबाडियों को बेच दिया करते थे तथा हमारा एक साथी टावर में टैक्नीशियन भी है जो बैटरी खोलने के सम्बन्ध में हमारी मदद करता है। आज भी हम लोग मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने तथा पहले चोरी की गयी बैटरियों को बेचने के लिये एकत्रित हुए थे।

यह भी देखें…ये कैसी दोस्ती वो हमसे निभा रहा है,आयी खिज़ा तो हमसे वो दूर जा रहा है…

गिरफ्तार अभियुक्त
शिवम यादव पुत्र दलवीर सिंह निवासी गुलेपुरा थाना सैफई जनपद इटावा, उमेश यादव पुत्र शिवराज सिंह निवासी गूजर झाला थाना सैफई जनपद इटावा, विवेक यादव पुत्र शिवराज सिंह निवासी गूजर झाला ,प्रमोद कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र रामसेवक यादव निवासी बिका थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी, शीलेस यादव उर्फ टिल्लू पुत्र शिवराज सिंह निवासी गूजर झाला ,सुनील यादव पुत्र उजागर सिंह निवासी नगला दौला थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी,अवनीश कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी सुजानपुर थाना ऊसराहार जनपद इटावा,गौरव यादव पुत्र शौकीन सिंह निवासी उदयपुर खुर्द थाना ऊसराहार जनपद इटावा।

गिरोह के सदस्यों से बरामदगी
3 देशी तमंचा व 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,5 अवैध छुरी,17 बैटरी चोरी की,1 इको कार,2 मोटर साइकिल चोरी की, 2 नम्बर प्लेट,5 मोबाइल फोन।

Exit mobile version