- एनटीपीसी के वरिष्ट अधिकारी रहे मौजूद
दिबियापुर। एनटीपीसी में 15. अगस्त को 76वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर मनाया गया। इससे पूर्व स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान परियोजना में “ हर घर तिरंगा ” अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा के साथ-साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। महान राष्ट्रीय आयोजन स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समारोह का शुभारम्भ जसवीर सिंह अहलावत, परियोजना प्रमुख (औरैया) द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं सीआईएसएफ के जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी।
यह भी देखें : घरों में झंडा उतारकर धरोहर के रूप में रखे – जिलाधिकारी
साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा परेड एवं परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी ली गयी। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एनटीपीसी एवं औरैया परियोजना की विशेष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमने रिन्यूवल ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा दिया है। साथ ही उन्होंनें यह भी कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि हमारी कम्पनी एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 69433 मेगावॉट तक की हो गयी है। उन्होंनें हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि हमारी परियोजना ने सुरक्षा के क्षेत्र में इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ-साथ ब्रिटिश सुरक्षा परिषद् द्वारा अंत्रराष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किया।
उन्होंनें यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष, 2021-22 के दौरान परियोजना में लगभग 5000 वृष लगाए गये। इस दौरान एकता, भाईचारा, एनटीपीसी औरैया की कामयाबी के प्रतीक तथा “ भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान, आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान।” प्रतिज्ञा के साथ तिरंगे के रंग में रंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस अवसर पर लिटिल किंगडम, बाल भवन, जागृति महिला मंडल, केंद्रीय विद्यालय एवं सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
यह भी देखें : दिबियापुर में श्री राम युवा सेना के नेतृत्व में निकाली तिरंगा रैली
तत्पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों तथा सहयोगियों को जीएम मेरिटोरियस अवॉर्ड एवं अन्य पुरस्कारों से जसवीर सिंह अहलावत महाप्रबंधक, एनटीपीसी एवं उपस्थित विभागाध्यक्षों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा पानी के फव्वारे से तिरंगा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में एनटीपीसी औरैया एवं देश की प्रगति को ऊँचाइयों तक ले जाने की प्रतिज्ञा के साथ पतंग उड़ाए गये।