संक्रमितों में जेई, फाइनेंस कारपोरेशन में कार्यरत महिला व 2 पुलिसकर्मी भी शामिल
इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रचार थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 76 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2483 हो गई है जबकि 1827 लोग अब तक बीमारी से जंग जीत चुके हैं। जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण में हर किसी की परेशानी बढ़ गई है।
यह भी देखें : कीमती सामान नहीं मिला तो चोर उठा ले गए कपड़ों के पैकेट
रविवार को आई रिपोर्ट में दिल्ली में फाइनेंस कारपोरेशन में कार्यरत शहर के मोहल्ला बराही टोला की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है महिला हाल ही में दिल्ली से वापस लौटी थी। पीएसी बटालियन में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वहीं पचावली रोड निवासी एक सिपाही की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इटावा के मित्र पुरम निवासी भरथना ब्लॉक में ग्राम विकास अभिकरण में तैनात जेई व उनके निजी सहायक भी संक्रमित मिले हैं।जिला अस्पताल के सीटी स्कैन विभाग में भी एक कर्मचारी फिर से संक्रमित पाया गया है।
यह भी देखें : कोरोना संक्रमित प्रमुख चिकित्सक की मौत से कस्बा में छाया शोक
शहर के पक्का तालाब निवासी एक एमआर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसरा अड्डा में एक सब्जी विक्रेता व एक महिला संक्रमित मिली है। भरथना कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर में एक 30 वर्षीय युवक व एक 16 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं मोहल्ला महावीर नगर में एक महिला संक्रमित मिली है। जबकि इंदिरा नगर ,आजाद रोड व मोतीगंज में भी एक एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है। ब्रजराजनगर में 1 वर्ष की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह परिवार सहित कानपुर में रहती है। साम्हों स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में एक महिला व उनकी 19 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें होम आइसोलेट किया गया है।
यह भी देखें : औरैया में सात स्वास्थ्य कर्मी समेत 45 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल संख्या हुई 1423