दिबियापुर (औरैया)। एनटीपीसी में 26 जनवरी को 75वाँ गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर पूरे उमंग व उत्साह से मनाया गया। इस समारोह का शुभारम्भ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक जसबीर सिंह अहलावत द्वारा तिरंगे झंडे को फहराकर किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया) ने परेड निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक जसबीर सिंह अहलावत ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए वर्तमान में एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंनें बताया कि वर्तमान में एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 73,874 मेगावॉट तक की हो गयी है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंनें सहर्ष बताया कि एनटीपीसी को सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से नवाजा गया है, जो हम सबके लिए हर्ष का विषय है।
यह भी देखें : 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा मैदान में प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी
औरैया परियोजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंनें कहा कि हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि सुरक्षा के क्षेत्र में हमने 23 वर्षों से दुर्घटनामुक्त वर्ष का लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंनें अवगत कराया कि एनटीपीसी औरैया ने विद्युत उत्पादन के साथ, क्वालिटी एवं प्रोफेशनल सर्कल, नैगम सामाजिक दायित्व, खेलकूद इत्यादि क्षेत्रों में भी सफलता अर्जित की है, जिसमें कर्मचारी कल्याण परिषद्, क्रीड़ा परिषद्, उत्सव क्लब तथा जागृति महिला मण्डल का महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंनें प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी परियोजना एनटीपीसी औरैया को प्लैटिनम श्रेणी में सुरक्षा पुरस्कार एवं मानव संसाधन के जनसम्पर्क अनुभाग को पी आर एस आई द्वारा पुरस्कृत किया गया, इसके लिए मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ।
यह भी देखें : अयोध्या में 25 हजार श्रद्धालुओं के रुकने के लिए तैयार हो रही टेंट सिटी
इस वर्ष 75वेँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर लिटिल किंगडम स्कूल, सि.आई.एस.एफ/फायर, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल, मानव संसाधन-सी.एस.आर. एवं हेलमेट बाबा, देवकलि मंदिर औरैया द्वारा विभिन्न निर्धारित थीम पर आकर्षक झाँकियाँ निकाली गयीं। इसके अतिरिक्त लिटिल किंगडम,ज्ञानदीप साक्षरता, बाल भवन, जागृति महिला मंडल, सेंट जोसेफ स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्र-प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
यह भी देखें : श्रीराम लला की आरती और दर्शन का समय जारी
इसके पश्चात् सुरक्षा बल एवं अग्नि शमन दल के जवानों द्वारा आग की दुर्घटनाओं पर काबू पाने का सुंदर नमूना प्रस्तुत करने के साथ-साथ पानी के फव्वारे से तिरंगा प्रदर्शित किया गया। साथ ही इस दौरान कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु लगभग 12 कर्मचारियों को जीएम मेरिटोरियस पुरस्कारों के साथ-साथ संविदाकर्मियों तथा अन्य पुरस्कार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किये गये। इस अवसर पर कुछ मनोरंजन से भरपूर खेलों का भी आयोजन किया गया तथा उमंग एवं उत्साह के साथ पतंग भी उड़ाई गयी। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में जसबीर सिंह अहलावत, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया) के साथ, सभी विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, डिप्टि कमांडेंट सी.आई.एस.एफ. यूनिट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान, केंद्रीय विद्यालय एवं सेंट जोसेफ स्कूलों के प्रिंसिपल्स, यूनियन/एसोसिएशन, जागृति महिला मंडल के पदाधिकारीगण, एवं समिति-सदस्याएँ, कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।