CORONA UPDTAE

औरैया

औरैया में चिकित्सक समेत 71 और कोरोना संक्रमित मिले, अकेले शहर में मिले 47 पॉजिटिव

By

September 08, 2020

अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 1528

औरैया: औरैया जिले में मंगलवार को एक चिकित्सक, छह स्वास्थ्य व तीन पुलिस कर्मी समेत 71 और कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जनपद में अब तक कुल मिले संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1528 हो गई है, वहीं एक पुरूष मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 13 हो गई है। आज 27 मरीज ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1165 हो गई है।मंगलवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में से अकेले 47 मरीज औरैया शहर के हैं।

यह भी देखें…नहर में बहते युवक का घसारा में युवती का अछल्दा में मिला शव

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में एक चिकित्सक, छह स्वास्थ्य व तीन पुलिस कर्मी समेत 71 और कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। औरैया शहर में 47, दिबियापुर कस्बा में छह, बिधूना कस्बा में तीन, सहार कस्बा में दो, अजीतमल कस्बा में एक, औरैया ग्रामीण में छह, अजीतमल ग्रामीण में दो, भाग्यनगर ग्रामीण, बिधूना ग्रामीण, अछल्दा ग्रामीण व एरवाकटरा ग्रामीण में एक-एक मरीज पाये गये हैं। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 27 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 25 मरीज होम आइसोलेशन में थे।

यह भी देखें…इटावा में 80 नए पॉजिटिव मरीज मिले, एक संक्रमित की मौत

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1528 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1165 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 350 मरीज एक्टिव हैं। जबकि सोमवार की देर रात्रि एक और कोरोना पाजिटिव मरीज की दुखद मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या 13 हो गयी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 1057 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 600, आरटीपीसीआर के 442 व ट्रू नाॅट के 15 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 32602 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 30534 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1076 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

यह भी देखें…पान कुंवर विद्यालय ने उठाया निरक्षरों को साक्षर बनाने का बीड़ा

जिले में कोरोना मीटर:-अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 32602अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 30534प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1076अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1528अब तक ठीक हुये मरीज – 1165मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 71मंगलवार को ठीक हुये मरीज – 27मंगलवार को लिये गये सैम्पल – 1057एक्टिव केसो की संख्या – 350मृत्यु केस – 13