इटावा इटावा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नखासा में मामूली विवाद में 7 लोग घायल हो गए। मोहल्ला नखासा में मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठी, डंडा चलना शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले किसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ गए थे।
यह भी देखें… गैंगस्टर विकास दुबे को एक दिन पहले जय बाजपेई ने पहुंचाए थे कारतूस व नगदी, हुई गिरफ्तारी
जिसके बाद मामला शांत हो गया था, वहीं आज फिर से परिवार के लोग आपस में झगड़ गए । इस दौरान झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई । इस दौरान इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार करने में जुटी है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को पुलिस गंभीरता से संज्ञान में ले रही है । जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।