औरैया। थाना अछल्दा के अन्तर्गत आपसी रंजिश में हुई मार-पीट की घटना में वांछित 5 नामजद व प्रकाश में आये 2 अन्य अभियुक्तों को 5 घण्टे के भीतर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। मालूम हो कि वादी श्रवण कुमार पुत्र सुरेश बाबू निवासी बंशीराय का पुर्वा दयाराम द्वारा थाना अछल्दा पर लिखित तहरीर दी गयी थी कि बीते 4 सितंबर को गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरे घर में घुस कर धारदार हथियार से मेरे पिता, भाई, माता व पत्नी के साथ मार-पीट कर जानलेवा हमला किया गया जिससे मेरे पिता की मृत्यु हो गयी तथा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके सम्बन्ध में थाना अछल्दा के अन्तर्गत 10 नामजद व कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 147/148/149/323/504/452/302/308 व 3(2)5 sc/st act व एक्ट पंजीकृत किया गया था।
यह भी देखें: ऑटो की टक्कर से शिक्षिका ने दम तोड़ा
उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दविश दी जा रही थी सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हत्या से सम्बन्धित कुछ अभियुक्तगण ग्राम मदा का पुर्वा के सामने सड़क
यह भी देखें: रेलवे परिसर में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर श्री कृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन शुरू
पर खड़े है जिन्हे पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर 7 अभियुक्तगण सत्यम उर्फ छोटू पुत्र सुरेन्द्र कुमार तिवारी ग्राम पुर्वा दयाराम मौजा वंशी ,श्याम तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी ग्राम पुर्वा दयाराम मौजा वंशी, राहुल कुमार पुत्र श्रीनारायण प्रजापति ग्राम पुर्वा दयाराम मौजा वंशी,अमित तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी ग्राम पुर्वा दयाराम मौजा वंशी ,विकास प्रजापति पुत्र कृष्णप्रजापति ग्राम पुर्वा दयाराम मौजा वंशी , राजू पुत्र राजेन्द्र कुमार ग्राम पुर्वा दयाराम मौजा वंशी ,अंकित तिवारी पुत्र सुरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी ग्राम पुर्वा दयाराम मौजा वंशी थाना अछल्दा को आलाकत्ल के साथ ग्राम मदा का पुर्वा के सामने सड़क से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बरामदगी में आला कत्ल घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा मिला है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 महेन्द्र भदौरिया, . उ0नि0 विशम्भर पाण्डेय ,उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह है।